फिल्म निर्माता बोनी कपूर बुधवार को वाही में अपनी आगामी फिल्म 'तेवर'की शूटिंग के लिए जाते समय एक सड़क हादसे में चोटिल हो गए। उनके मैनेजर का कहना है कि कपूर को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन वह ठीक हैं।
श्रीदेवी कपूर के मैनेजर पंकज खरबंदा ने बताया कि बोनी वाही के लिए जा रहे थे, जहां उनकी फिल्म 'तेवर'की शूटिंग चल रही है। कार उनका ड्राइवर चला रहा था और अचानक कार की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हालांकि, बोनी को कमर में हल्की चोटें आई हैं, लेकिन वह बिल्कुल ठीक हैं..चिंता वाली कोई बात नहीं है। कार दुर्घटना रात 9 बजे के करीब हुई। उन्होंने बताया कि कार ड्राइवर को भी हल्की चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि कार सतारा राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई, लेकिन किस्मत से वे तीनों सही सलामत हैं।