मतगणना परिसर में मोबाइल प्रतिबंधित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया है कि मतगणना परिसर एसएसएल जैन काॅलेज में मतगणना दिवस 16 मई को मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ मीडियाकर्मी मीडिया कक्ष तक ही मोबाइल ला सकेंगे। कलेक्टर श्री ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने आज पुनः मतगणना परिसर का जायजा लिया और वहां क्रियान्वित व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने मतगणना परिसर में बनाएं जा रहे मीडिया कक्ष में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के परिपेक्ष्य में जानकारियां प्राप्त की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
प्रवेश
मतगणना परिसर स्थल एसएसएल जैन काॅलेज के मुख्य प्रथम गेट से गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा। जबकि पुलिस लाइन वाले गेट से मीडियाकर्मी और अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायें जाने वाले अमले को प्रवेश दिया जाएगा। उन्ही गणना अभिकर्ता, मीडियाकर्मी और अधिकारी, कर्मचारी को संबंधित गेटों से प्रवेश दिया जायेगा जिनके पास प्रवेश हेतु जारी किए गए प्राधिकार पत्र होंगे।
पार्किंग
पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने इस दौरान बतलाया कि गणना अभिकर्ता और अन्य के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एसएसएल जैन स्कूल में की गई है इसी प्रकार मीडियाकर्मियों, अधिकारी-कर्मचारियों के वाहन पुलिस लाइन में पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए है।
मतगणना परिसर में वर्जित
मतगणना परिसर में मोबाइल के अलावा गुटका, पान, पाउच, बीडी, सिगरेट, माचिस, लाइटर के अलावा अन्य ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना अभिकर्ता अपने साथ केवल कोरे कागज, पेन, डायरी ही ला सकेंगे अन्य कोई सामान नही ला सकेंगे।
आवंटित टेबिल पर ही बैठेगे मतगणना अभिकर्ता
मतगणना अभिकर्ता निर्धारित विधानसभा मतगणना कक्ष में आवंटित टेबिल पर ही बैठेगे। मतगणना कक्ष, परिसर की गेलरी इत्यादि में घूमना पूर्णतः वर्जित रहेगा। यदि कोई भी मतगणना अभिकर्ता घूमता हुआ पाया गया तो उसका अभिज्ञान पत्र जप्त कर उन्हंे मतगणना स्थल से बाहर भेज दिया जायेगा और उसके खिलाफ आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी।