मतगणना के दिन 16 मई को रहेगा ड्राय-डे
सीहोर,15 मई,2014, लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव की मतगणना 16 मई को जिला मुख्यालय पर होगी। कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अनुशंसा पर राज्य शासन ने 16 मई को शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घोषित किया है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है। मतगणना दिवस पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 155-ग के तहत शराब का विक्रय नहीं किया जायेगा। मदिरा की दुकानें, होटल-रेस्टोरेंट, क्लब एवं अन्य सेलिंग प्वाइंट में 16 मई को शराब-बिक्री की अनुमति नहीं होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर को पत्र लिखकर आबकारी कानून को सख्ती से लागू करवाये जाने के निर्देश दिये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मतगणना दिवस पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कार्रवाई की जाये। ड्राय-डे पर नियम तोड़े जाने पर दोषी व्यक्ति को 6 माह तक के कारावास एवं दो हजार रुपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया जायेगा।
गणना हाल मे उपस्थिति पर युक्तियुक्त संदेह होने पर होगी तलाषी
- मतगणना के समय अनुषासन और व्यवस्था बनाये रखना होगा
सीहोर, 15 मई 2014, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के समय अनुषासन और व्यवस्था बनाये रखने पर जोर दिया गया है। आयोग द्वारा कहा गया है कि मतगणना कार्य के कर्तव्यो के निर्वहन मे जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निग अधिकारी केवल निर्वाचन आयोग के अनुदेषो से ही सीमावद्ध होगें। गणना हाल मे किसी भी व्यक्ति के प्रवेष की अनुमति तभी दी जायेगी जब उनके पास आयोग द्वारा जारी विधिमान्य प्राधिकार पत्र हो। आयोग द्वारा जारी अनुदेष के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी या रिटर्निग अधिकारी को किसी भी व्यक्ति की गणना हाल मे उपस्थिति पर युक्तियुक्त संदेह है तो आवष्यक होने पर उसकी तलाषी ली जा सकती है चाहे उस व्यक्ति के पास गणना के स्थान मे प्रवेष करने हेतु विधिमान्य प्राधिकार पत्र रहा हो। आयोग ने निर्देष दिये है कि गणना हाल के दरवाजे पर सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा कर्मियो को ड्यूटी पर तैनात करे किसी भी व्यक्ति को सक्षम अनुमति के बिना ना तो कक्ष मे प्रवेष करने दे और ना ही बाहर जाने दे। मतगणना के दौरान पूर्ण व्यवस्था और अनुषासन बना रहे तथा गणना सुनियोजित ढंग से हो। यदि कोई व्यक्ति निर्देषो का बार-बार अवज्ञा करता है तो ऐसे व्यक्ति को गणना हाल से बाहर निकाला जाये। गणना हाल मे धूम्रपान की अनुमति नही होगी।
दि आक्सफोर्ड विद्यालय सीहोर का हायरसेकेण्ड्री एवं हाईस्कूल परीक्षा परिणाम शत-प्रतिषत रहा
स्थानीय विद्यालय दि आक्सफोर्ड उ.मा.वि. सीहोर के कक्षा 12वीं के 185 एवं कक्षा 10वीं के 199 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अव्वल रहा। विद्यालय की कक्षा 12वीं गणित की छात्रा सोनम राय ने 96 प्रतिषत अंक अर्जित कर सीहोर जिले में प्रथम और पूर्वा गुप्ता ने 95 प्रतिषत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी तरह कक्षा 10वीं के छात्र शुभम भावसार ने 93 प्रतिषत अंक हासिल कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं में 137 एवं कक्षा 10वीं में 130 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। विद्यार्थियों द्वारा गत वषोंर् की तरह इस वर्ष भी सर्वोच्च परिणाम लाकर विद्यालय एवं समस्त षिक्षकों का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय के छात्र दिव्यांग राठौर एवं पुष्पराज सिंह ने कक्षा 12वीं गणित समूह में 92 प्रतिषत अंक एवं विज्ञान समूह में अंतिमा गिरोठिया ने 86 प्रतिषत, कृष्णा दांगी ने 84 प्रतिषत एवं मोनिका बतरा ने 82 प्रतिषत अंक अर्जित किये तथा वाणिज्य समूह में आषिमा गुप्ता ने 85 प्रतिषत, गरिमा हसनानी ने 82 प्रतिषत और मयंक राठौर ने 81 प्रतिषत अंक अर्जित किये। इसी तरह कक्षा 10वीं की आस्था डाबी ने 92 प्रतिषत, षिवानी वर्मा ने 91 प्रतिषत, दीपक दासवानी ने 91 प्रतिषत, पार्थ परमार ने 91 प्रतिषत, षिवम चांडक ने 90 प्रतिषत और तनवी पाहुजा ने 90 प्रतिषत अंक प्राप्त किये। इस उपलब्धि पर जिला षिक्षा अधिकारी धमेन्द्र शर्मा, संचालक जोली कुरियन, सैयद जावेद, रवि दासवानी, कैलाष विष्वकर्मा, संकुल प्राचार्या सुश्री संध्या कसोटिया, प्राचार्या बीना. जे. कुरियन तथा समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अनेक चुनौतियों का सामना करते हुऐ आक्सफोर्ड स्कूल ने इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में सवोंर्च्च सफलता प्राप्त की। इसके पीछे ईष्वरीय कृपा के साथ ही मजबूत इरादे एवं दृढ़ संकल्प रहा। उन्होने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।