Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (15 मई)

$
0
0
चार मतगणना स्थानों पर चार मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति 

धर्मशाला, 15 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सी$पॉलरासु ने पे्रस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिला कांगड़ा में पडऩे वाले 1-कांगड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र व 3-हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के समस्त विधानसभा खंडों के मतों की गणना दिनांक 16-5-2014 को प्रात: 8 बजे चार मतगणना केन्द्रों  धर्मशाला, प्रयास भवन  धर्मशाला), नूरपुर व पालमपुर) में की जा रही है। मतगणना केंद्र धर्मशाला में 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा,17-शाहपुर व 18-धर्मशाला की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में की जायेगी। मतगणना केंद्र प्रयास भवन  धर्मशाला) में 10-देहरा व 11-जसवां-प्रागपुर की मतगणना की जायेगी। मतगणना केंद्र नूरपुर में 6-नूरपुर, 7-इंदौरा  अ$जा$), 8-फतेहरपुर व 9-ज्वाली की मतगणना राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में की जायेगी। मतगणना केंद्र पालमपुर में 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुररअ$जा$), 14-सुलह, 19-पालमपुर व 20 बैजनाथ  अ$जा$) की मतगणना कैप्टन विक्रम बतरा महाविद्यालय, पालमपुर में की जायेगी। सी$पॉलरासु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चार मतगणना स्थानों पर चार मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। प्रत्येक अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता प्रत्येक मतगणना हॉल में मतगणना टेबलों की संख्या के आधार पर अपने मतगणना अभिकत्र्ताओं की नियुक्ति कर सकते हैं। मतगणना हाल के अन्दर मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायक, निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सरकारी अधिकारी कर्मचारी, अभ्यार्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता व मतगणना अभिकर्ता ही प्रवेश कर सकते हैं। हॉल में प्रवेश करने के लिए फोटोयुक्त प्रवेश-पत्र का होना भी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना हॉल में राऊंड वाईज परिणाम के संकलन हेतु पर्याप्त हार्ड वेयर व साफ्टवेयर के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। समस्त निर्वाचन अभ्यार्थियों से अनुरोध है कि वे अपने निर्वाचन अभिकर्ताओं की नियुक्ति करके फोटो पहचान-पत्र संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी  एसडीएम) से प्राप्त कर लें। प्रत्येक मतगणना केंद्र में एक मीडिया सेन्टर की स्थापना कर दी गई है। मीडिया के व्यक्ति समय-समय पर मतगणना हॉल से मतगणना संबंधी सूचना प्राप्त कर सकते हैं। इस बार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फार्म-17-सी  पार्ट-2) की छायाप्रति भी सभी निर्वाचन अभिकत्र्ताओं को उपलब्ध करवाई जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी$पॉलरासु ने समस्त अभ्यार्थियों/निर्वाचन/मतगणना अभिकत्र्ताओं से अनुरोध किया है कि वे मतगणना के दौरान अनुशासन बनाए रखें ताकि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक एवं प्रभावशाली ढंग से सम्पन्न करवाई जा सके। समस्त अभ्यर्थी/निर्वाचन/मतगणना अभिकत्र्ता संबंधित मतगणना हॉल में प्रात: 6 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 

मेन बाजार में वाहनों की आवाजाही पर रहेगा प्रतिबंध
        
हमीरपुर 15 मई(        )  लोकसभा तथा 37-सुजानपुर विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए 16 मई को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत जिला दंडाधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने धारा 144 सी आर पी सी,1973 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा कि  मतगणना केंद्र से 100 मीटर  के दायरे में वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिला दंडाधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि गांधी चौक एवं पोस्ट आफिस चौक से बाजार के लिए वाहनों की आवाजाही पर प्रात: छह बजे से लेकर मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण होने तक पूर्णतय: प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध एम्बुलैंस, अग्रिशमन गाडिय़ों, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने वाली गाडिय़ों तथा चुनाव डियूटि पर तैनात गाडिय़ों पर लागू नहीं होगा।   
                    
पर्यावरण को प्रदूषित करने पर एक एक लाख रूपये का जुर्माना किया गया                    

कुल्लू, 15 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।  उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल तथा हिमाचन प्रदेश उच्च न्यायलय के आदेशों की अवहेलना करने तथा पर्यावरण को प्रदूषित करने पर गुरूद्वारा मणिकर्ण तथा रामशिला के नजदीक स्थित वैष्णो देवी मन्दिर को एक एक लाख रूपये का जुर्माना किया गया है। इन दोनों स्थलों पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये उचित कदम नहीं उठाये हैं। उपायुक्त ने बताया कि गुरूद्वारा मणिकर्ण तथा वैष्णो देवी मन्दिर में कार्यरत लोगों द्वारा वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण करके भवनों का निर्माण किया गया है जो सरकारी भूमि पर भवन निर्माण कार्य को गैर कानूनी माना जाता है  उन्होनें कहा कि इस प्रकार के अतिक्रमण को रोकने तथा जांच के लिये सम्बन्धित वन मडंल अधिकारी को निर्देश जारी किये हैं । वे इस विषय पर जांच कर सही तथ्यों के साथ रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रस्तुत करें । उपायुक्त ने गुरूद्वारा कमेटी मणिकर्ण तथा वैष्णो देवी मन्दिर के पदाधिकारियों को सात दिन के भीतर निर्धारित जुर्माना राशि को सरकारी खजानें में जमा करवाने के निर्देश जारी किये गये है अन्यथा दोनों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होनें कहा कि पन्द्रह दिन के वाद दोनों स्थलों का पुन: निरीक्षण किया जायेगा, यदि वे दोनों प्रदूषण फैलाना बन्द नहीं करते है तो उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी और प्रदूषण का मामला पुन: न्यायलय के ध्यान में लाया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि दोनों स्थानों में लंगर, किचन, बाथरूम तथा अन्य गन्दगी सीधा नदी नालों में जा रहा है जिससे ब्यास नदी तथा अन्य नालो  में प्रदूषण बढ़ रहा है ।  उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों को सख्ती के साथ लागू करने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग कुल्लू मण्डल के अधिशाषी अभियन्ता को ब्यास नदी में कांग्रेस पार्टी के झण्डे ओर बैनर फैंकने पर 25 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है। ढालपुर मैदान में आयोजित रैली के वाद इक्टठा हुआ प्रचार सामग्री का कूड़ा कचरा लोक निर्माण विभाग के ट्रक में डाल कर ब्यास नदी में फैंका गया है जो कि राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का उल्लंघन है। उन्होंने कहा चुनाव आयोग के आर्दश चुनाव आचार संहिता के आधार पर भी किसी पार्टी बैनर और झण्डे को सार्वजनिक स्थलों पर डालना भी आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है, इस के लिये भी अधिशाषी अभियन्ता कुल्लू को एक अलग से नोटिस भी जारी किया गया है।

कुल्लू आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा महासत्संग का आयोजन

himachal news
कुल्लू, 15 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।  आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक  श्रीश्री रविशंकर जी के 58वें जन्म दिवस के मौके पर यहाँ के वासियों ने भव्य कार्य का आयोजन किया । इस जन्मोत्सव के मौके पर श्री श्री सप्ताह मनाया गया जिसके अन्र्तगत जिला कुल्लू के कटराई स्थित    होटल शुभम में महासत्संग का आयोजन किया गया है साथ ही यहाँ पर चल रहे  पाँच दिवसीय एडवांस कोर्स का समापन भी आज ही किया गया । जन्मोत्सव के  अवसर पर महासत्संग के लिए प्रदेश भर से उनके अनुयायी कुल्लू पहुँचे हुए हैं।  यहाँ परम पूज्य श्री श्री रविशंकरजी का जन्मदिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथमनाया गया। महासत्संग  का आगाज गणेश वन्दना के साथ किया गया तत्पश्चात  गुरुवंदना में उपस्थित सभी लोगों द्वारा पूज्य श्री श्री रविशंकरजी की दीर्घायु  तथा अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई । प्रदेश भर से आये इस जन्मोत्सव में लगभग 350 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । इस अवसर पर आर्ट  आफ लिविंग के अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक ऋषि आकाशजी ने योग, ध्यान व साधना  के   कई गुर सिखाए । इसके साथ ही योग , सेवा व सत्संग के माध्यम से आध्यात्मिकता के महत्व के बारे में बताया। आर्ट आफ लिविंग 1982 से संसार का  विशालतम स्वयं सेवा आधारित व अनेक सामाजिक, संास्कृतिक व आध्यात्मिक गतिविधियों सहित जीवन के विविध  रूपों में पूरी दुनिया में बहुत से लोगों तक पहुँचा है। श्री श्री रविशंकरजी करोडों   जीवनों को विविध रूपों  में प्रसन्नता से भरपूर, स्वस्थ व तनावरहित रहने का  मार्गदर्शन देते आए हैं। वे आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक हैं जो आज 146 सेभी अधिक देशों में कार्यरत है। इस संस्था के माध्यम से वे मानवीय मूल्यों को  पुर्नजीवित कर रहे हैं और वैश्विक शान्ति को प्रोत्साहित कर रहे हैं तथा ऐसे सेवा विकास कार्यो को प्रेरणा देते हैं जो पूरी दुनिया में लोगों के जीवन में रूपांतरण ला सकते हैं। यह संस्था गैर लाभकारी, शैक्षिक व मानवतावादी संगठन व्यक्तिगत स्तर पर शांन्ति स्थापित करते हुए, विश्व के सभी समुदायों में मानवतावादी मूल्यों की स्थापना के लिए प्रतिवद्ध है। कुल्लू आर्ट आफ लिविंग द्वारा आयोजित इस भव्य जन्मोत्सव के महासत्संग में सुंदरनगर से आए आर्ट आफ लिविंग के ही प्रसिद्ध गायक राजकुमार तथा  स्थानीय भजन गायकों अंशुल प्राशर, बालकृष्ण, उषाडोगरा और सरिता शर्मा  द्वारा एक के बाद एक सुरीले व सुंदर भजन गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन  मोह लिया । शिव-शिव भोला-2, राधे-राधे बोलो, गोपाला-गोपाला श्याम  गोपाला आदि गाकर समा बांध लिया और सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया।  जन्मोत्सव के महासत्संग पर नन्हे बच्चों द्वारा केक भी काटा गया। ये जन्मोत्सव आज के दिन पूरे विश्व में बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस सुअवसर पर सभी के लिए प्रसाद के रूप में कुल्लवी धाम का भी प्रबंध किया  गया व अंत में जन्मदिवस के गीत गाकर व शिवकैलाशों के वासी गीत पर कुल्लवी नाटी करते हुए इस महासत्संग का समापन किया गया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>