सुयष मसा के सानिध्य में संपन्न हुआ पंचकुण्डीय महायज्ञ, सैकड़ो श्रद्धालूजनो ने लिया धर्मलाभ
झाबुआ--- जिले का पवित्र श्री देवझिरी जैन तीर्थ पर लब्धी पूर्णिमा के षुभ अवसर पर श्री माणिभद्र साधक तत्व चिंतक परम् पूज्य आचार्य श्री सुयष सूरिजी मसा के पावन सानिध्य में बुधवार को 12 हजार 500 आहुति युक्त पंचकुण्डीय श्री माणिभद्रवीर हवन-पूजन महामहोत्सव विभिन्न धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजनो एवं हर्शाेल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालूजन षामिल होकर धर्मलाभ लिया। पंचकुण्डीय हवन पूजन में द्वितीय कुण्ड के लाभा संतोश जी रूनवाल परिवार, झाबुआ वाले रहे तथा मुख्य हवन कुण्ड के लाभार्थी महेन्द्रभाई सोलंकी, नवी मुम्बई एवं पोपटभाई सी.जैन मुम्बई रहें। तृतीय हवन कुण्ड के लाभार्थी भावेषकुमार कटारिया परिवार इंदौर एवं आनंद सावनसुखा परिवार गुमाष्ता नगर इंदौर रहें। इसी प्रकार चतुर्थ हवन कुण्ड के लाभार्थी प्रवीण लोढ़ा परिवार कालानी नगर इंदौर रहे। नयनेष भाई षाह परिवार दाहोद, निर्मल मेहता परिवार झाबुआ पंचम हवन कुण्ड के लाभार्थी रहें। आयोजित विषाल पंचकुण्डीय हवन पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रातः स्नात्र पूजा की गई। पष्चात नवकारसी का आयोंजन हुआ। सायं को स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ जिसमें असंख्य श्रद्धालूजनो प्रसादी लाभ लिया।
मतगणना की तैयारियां पूर्ण, प्रेक्षक श्री शास्त्री एवं कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया
- मीडियाकर्मी मीडिया रूम तक मोबाईल एवं लेपटाप ले जा सकेगे
झाबुआ ---लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए झाबुआ जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतो की गणना 16 मई को होना है। मतगणना स्थल की व्यवस्थाएॅ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित करने के लिये आज 15 मई को प्रेक्षक श्री बी.राम शास्त्री एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने मतगणना स्थल स्थानीय शासकीय पाॅलीटेक्नीक महाविघालय झाबुआ की व्यवस्थाएं देखी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मतगणना की तैयारिया पूर्ण हो चूकी है। मतगणना स्थल स्थानीय पाॅलीटेकनिक काॅलेज झाबुआ में तल पर मीडिया रूम बनाया गया है। प्रथम तल पर कक्ष क्र.एफ 13 स्ट्रांग रूम बनाया गया है। एफ-22 में थांदला, एफ 23 में पेटलावद एवं एफ 11 में झाबुआ विधानसभा के मतों की गिनती होगी, एफ 10 में डाकमत पत्रों की गिनती होगी। एफ 7 कंट्रोल रूम बनाया गया है। एफ 8 में रिजर्व दल रहेगे एफ 9 को आब्जर्वर कक्ष बनाया गया है। प्रथम तल पर ही कम्यूनिकेशन रूम बनाया गया है। मतगणना स्थल पर राजनैतिक दलों के मतगणना एजेन्टो की उपस्थिति में मतों की गणना की जाएगी। राउन्ड वार निर्वाचन परिणामो की घोषणा गणना केन्द्र अलीराजपुर, गणना केन्द्र रतलाम राजवाडा चैक झाबुआ एवं पाॅलीटेक्नीक कालेज झाबुआ में एक साथ सुनाई दे ऐसी व्यवस्था की गई है। निरिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री एस पी सिह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, एडीएम श्री धमेन्द्र कुमार सिह , उप पुलिस अधिक्षक श्री कनेश, ईई पीडब्ल्यू डी श्री यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष में मोबाईल का उपयोग प्रतिबंधित है। किन्तु मीडियाकर्मियों को असुविधा ना हो इसलिए मीडियाकर्मी अपने मोबाईल एवं लेपटाॅप का उपयोग गणना स्थल स्थानीय पाॅलीटेकनीक काॅलेज झाबुआ में निर्धारित मीडिया कक्ष में कर सकेगे।
भाजपा ने बोर्ड परिक्षा मे उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को दी बधाईयां
झाबुआ--- माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा गुरूवार को हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर परीक्षा मे उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं तथा हाई स्कूल परीक्षा मे उत्कृष्ठ विद्यालय झाबुआ की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी हर्षिता पिता सुरेन्द्रसिंह गहलोत ने प्रदेश की टाप टेन की सूची में छटवां स्थान तथा कुमारी रश्मि पिता बलबीर बघेल ने आंठवा स्थान प्राप्त करने तथा जिले की प्राविण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हंशू राजेन्द्र रविदास झाबुआ, शिवानी सुनिल राठौर थांदला एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा समीरा नूर मोहम्मद सैयद थांदला एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अमन पिता दीपक सिसौदिया थांदला को जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया,, कलसिंह भाबर, विजय नायर, महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, जिलाउपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी एवं भाजपा के सभी पदाधिकारियों ने बधाइ्र्रया देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।इसी तरह हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को जिला भाजपा ने बधाइ्रया देते हुए उनके उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर होने की आकांक्षा व्यक्त की है ।
राहत राशि पेंशनरों के खाते में जमा होने से हर्ष
झाबुआ--- जिला पेंशनर एसोसिएशन झाबुआ के जिला अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर एवं प्रचार सचिव राजेन्द्र सोनी प्रदेश के सभी पेंशनरों को पेंशन के 100 प्रतिशत के मान से राहत राशि 1 जनवरी 20.14 से सवीकृत करने तथा इसका अवशिष्ठ आकार संबंधित पेंशनरों के खातों में जमा करने पर राज्य शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है । पेशनरों के खातों में राहत राशि जमा होने से जिले भर के पेंशनरों मे हर्ष व्याप्त हे ।
दुर्धटना व कूए मे डूबने से मौत
झाबूआ---फरियादी रूपला पिता बदिया परमार उम्र 48 वर्ष निवासी रूपाखेडा ने बताया कि उसके लड़के कांजुसिंह पिता रूपला परमार उम्र 21 वर्ष निवासी रूपाखेडा की कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई। प्र्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 22/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया। फरियादी हकरिया पिता टिहिया डामोर, तैनात जिला चिकित्सालय झाबुआ ने बताया कि राधु पिता भीमा भील उम्र 55 वर्ष निवासी मातारूण्डी ने मृत्यु दुर्घटना में आई चोटो के कारण ईलाज के दौरान जिला चिकित्सालय झाबुआ में हो गई। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्र. 24/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।