मतगणना के लिए पुख्ता प्रबंध, प्रातः आठ बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ
- काउंटिग हाल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध
विदिशा जिला मुख्यालय पर विदिशा लोकसभा एवं विदिशा विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कार्य शुक्रवार 16 मई की प्रातः आठ बजे से एसएसएल जैन काॅलेज मेें विधानसभावार निर्धारित कक्षो में मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। इस बावत किए जाने वाले तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जा चुके है। सुरक्षा के दृृष्टिकोण से लगभग सात सौ वर्दीधारी तैनात किए जायेंगे। त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना कार्य डाक मतपत्रो की गणना से प्रारंभ होगा। विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय ने बताया है कि विदिशा विधानसभा उप चुनाव की डाक मतों की गणना विदिशा में की जायेगी। जबकि लोेकसभा क्षेत्र क्रमशः विदिशा एवं सागर के अंतर्गत आने वाली जिले की विधानसभाओं के डाक मतपत्रों की गणना संबंधित लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर द्वारा की जायेगी। विदिशा विधानसभा उप चुनाव के लिए कुल 373 डाक मतपत्र जारी किए गए है। जिसमें से अब तक दो सौ डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके है मतगणना तिथि 16 मई की प्रातः आठ बजे तक प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों की गणना की जायेगी। इसके पश्चात्् प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों की गणना नही की जायेगी।
मतगणना कक्षों का विवरण
एसएसएल जैन महाविद्यालय के प्रथम तल हाल नम्बर एक में विदिशा विधानसभा उप चुनाव की 14 टेबिल और एक डाक मतपत्र के लिए टेबिल लगाई जाएगी। विदिशा लोकसभा क्षेत्रांर्तगत प्रथम तल के हाल नम्बर दो में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के मतों की गणना हेतु 14 टेबिल नियत की गई है। इसी प्रकार प्रथम तल कक्ष क्रमांक-तीन ए विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा की एक से सात टेबिल तक और कक्ष क्रमांक-तीन-बी में बासौदा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना हेतु आठ से 14 तक की टेबिले नियत की गई है। सागर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के मतो की गणना हेतु प्रथम तल कक्ष क्रमांक-चार ए में एक से सात तक और कक्ष क्रमांक चार बी में आठ से 14 तक की टेबिले नियत की गई है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई के मतो की गणना हेतु भूतल कक्ष क्रमांक तीन ए मेें एक से सात तक की टेबिले ओर कक्ष क्रमांक तीन बी में आठ से 14 तक की टेबिले नियत की गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के मतो की गणना हेतु एसएसएल जैन काॅलेज महाविद्यालय के भूतल कक्ष क्रमांक-चार ए में एक से सात तक की टेबिले लगाई जाएगी वही भूतल पर ही स्थित कक्ष क्रमांक चार बी में आठ से 14 तक की टेबिले नियत की गई है। मतगणना के लिए प्रत्येक टेबिल पर क्रमशः गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के तौर पर केन्द्रीय शासन के कर्मचारी (माइक्रोआब्जर्वर) की नियुक्ति कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन के माध्यम से 16 मई की प्रातः पांच बजे की जायेगी।
काउंटिग हाल के फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की अनुमति नही होगी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में जारी किए गए दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया है कि लोकसभा एवं विधानसभा उप चुनाव की 16 मई को होने वाली मतगणना कक्षो की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करने की मनाही की है। आयोग के अनुसार केवल अधिकारिक रूप से सम्पूर्ण गणना प्रक्र्रिया की रिकार्डिंग की अनुमति होगी।
मीडिया कक्ष में इन्टरनेट की सुविधा
एसएसएल जैन काॅलेज में मीडिया कक्ष बनाया गया है पत्रकारों के प्रवेश हेतु प्राधिकार पत्र जारी किए गए है। मीडिया कक्ष मंे पत्रकारों के लिए टी0व्ही0 के अलावा इन्टरनेट, कम्प्यूटर और मोबाइल चार्जिंग की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। राउण्डवार परिणामों की घोषणायुक्त प्रपत्र मीडियाकर्मियों को त्वरित मुहैया कराएं जाने के उद्धेश्य से फोटो कापी मशीन भी मीडिया कक्ष में रखी गई है।
सीसी/वीडियो केमरो से नजर
आयोग के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक मतगणना कक्ष में दो-दो सी0सी0 कैमरे लगाएं गए है वही गैलरी में होने वाले आवागमन पर नजर रखने के लिए भी सी0सी0कैमरे एवं वीडियो कैमरे लगाए गए है। इसी प्रकार की व्यवस्था मीडिया कक्ष में भी की गई है।
मतगणना परिसर में मोबाइल प्रतिबंधित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया है कि मतगणना परिसर एसएसएल जैन काॅलेज में मतगणना दिवस 16 मई को मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ मीडियाकर्मी मीडिया कक्ष तक ही मोबाइल ला सकेंगे।
प्रवेश
मतगणना परिसर स्थल एसएसएल जैन काॅलेज के मुख्य प्रथम गेट से गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा। जबकि पुलिस लाइन वाले गेट से मीडियाकर्मी और अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायें जाने वाले अमले को प्रवेश दिया जाएगा। उन्ही गणना अभिकर्ता, मीडियाकर्मी और अधिकारी, कर्मचारी को संबंधित गेटों से प्रवेश दिया जायेगा जिनके पास प्रवेश हेतु जारी किए गए प्राधिकार पत्र होंगे।
पार्किंग
पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने इस दौरान बतलाया कि गणना अभिकर्ता और अन्य के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एसएसएल जैन स्कूल में की गई है इसी प्रकार मीडियाकर्मियों, अधिकारी-कर्मचारियों के वाहन पुलिस लाइन में पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए है।
मतगणना परिसर में वर्जित
मतगणना परिसर में मोबाइल के अलावा गुटका, पान, पाउच, बीडी, सिगरेट, माचिस, लाइटर के अलावा अन्य ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना अभिकर्ता अपने साथ केवल कोरे कागज, पेन, डायरी ही ला सकेंगे अन्य कोई सामान नही ला सकेंगे।
मतगणना के दिन शुष्क दिवस घोषित
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने आदेश जारी कर मतगणना दिवस 16 मई को जिले की सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानों से क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। जारी आदेश में उल्लेख है कि उक्त अवधि में किसी भी प्रकार से उल्लघंन ना हो की कार्यवाही करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया है।