सीम्रांध में मतगणना के शुरुआती रूझानों के मुताबिक, 175 विधानसभा क्षेत्रों में तेलुगू देशम पार्टी-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन 108 सीटों पर आगे है। गठबंधन 25 लोकसभा सीटों में भी 16 पर आगे है। मतगणना के शुरुआती चरण में सीमांध्र के 13 जिलों में से अधिकांश में तेदेपा-भाजपा और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन बाद में गठबंधन आगे निकल गया।
रूझान दिखाता है कि वाईएसआरसीपी को सीमांध्र की 63 विधानसभा और नौ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है। राज्य के बंटवारे को लेकर लोगों के गुस्से का सामना करने वाली कांग्रेस का सीमांध्र से लगभग सफाया हो गया है। सुबह 11.30 तक उपलब्ध रूझानों के मुताबिक, कांग्रेस किसी भी विधानसभा या संसदीय सीट पर आगे नहीं चल रही है।