Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत के रुझान पर व्यापारी प्रसन्न

देश भर के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) नेबीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को तेजी से मिल रहे बहुमत को देश के लिए एकसकारात्मक परिवर्तन बताते हुए देश की अर्थव्यवस्था और भविष्य के लिए एक नएअध्याय की शुरुआत बताया है !
 
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवालने एन डी ए की विजय पर बेहद ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की इस जीत में देश भरके व्यापारियों का भी बड़ा योगदान है जो इस बात से साफ़ जाहिर होता है की आसाम,पश्चिम बंगाल, अंधत्र प्रदेश, ओडिशा जैसे राज्यों में भी बीजेपी और एन डी ए को जहाँसीटें भी मिली हैं वहीँ वोटों का शेयर भी बहुत बड़ा है ! देश के व्यापारियिों ने इसचुनाव में खुल कर भाजपा और एन डी ए का साथ दिया है !
 
श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने आशा व्यक्त की है की श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार  रिटेल ट्रेड को अपनी प्राथमिकता में रखेगी और बहुप्रतीक्षित सुधारोंको गति देगी !

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>