बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान के बाद शुक्रवार को मतगणना के दौरान प्रथम दौर में मिले रूझानों के बाद जहां पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है, वहीं पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। भाजपा कार्यालय के बाहर सुबह से ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाईयां दे रहे हैं। कार्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए जलपान और बड़ी मात्रा में लड्डुओं का इंतजाम किया गया है।
इस बीच जैसे-जैसे भाजपा के पक्ष में मतों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे पार्टी कार्यकर्ताओं में भी जोश बढ़ रहा है। पार्टी कार्यालय में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं। इधर, लालू के आवास के अंदर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी मीसा भारती मौजूद अवश्य हैं, लेकिन आवास के बाहर कार्यकर्ता नहीं के बराबर नजर आ रहे हैं। वैसे राजद को अब भी उम्मीद है कि उनकी सीटें बढ़ेगी।
इधर, पटना के जनता दल (युनाइटेड) के कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ कार्यकर्ता वहां मौजूद जरूर हैं, लेकिन कहीं कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है। उल्लेखनीय है कि बिहार की 40 सीटों में से अब तक आए रूझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी अच्छी बढ़त बना चुके हैं जबकि जद (यू) काफी पीछे हो गई है।