लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, "अच्छे दिन आने वाले हैं।"भाजपा के ऑनलाइन अभियान को महत्व देते हुए मोदी ने स्वयं अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विजयी नेताओं को बधाई देने के लिए एक विशेष पृष्ठ बनाया, जिसे 'विक्ट्री वॉल'नाम दिया गया है। मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट में कहा, "मैं विशेष रूप से तैयार की गई 'विक्ट्री वॉल'पर आपकी शुभकामनाएं मिलने का इंतजार कर रहा हूं।" मोदी ने पार्टी की जीत को राष्ट्र की जीत बताया। मोदी ने ट्वीट किया, "भारतवर्ष जीत गया। अच्छे दिन आने वाले हैं।"
मोदी मटमैला कुर्ता और सुनहरे भूरे रंग की नेहरू जैकेट पहने अपनी मां हीराबेन के घर पहुंचे और उनके पैर छुए। मां ने भी बदले में अपने लाडले 'नरिया'का मुंह मीठा करवाया। मीडिया की मौजूदगी में दोनों एक-दूसरे के गले मिले। उसके बाद हीराबेन ने बेटे का कुर्ता पकड़कर उसे अपनी ओर खींचा और कुछ सलाह दी। मोदी ने मां से बात की, जिनके वह बेहद करीब हैं। उन्होंने बाद में मां की मौजूदगी वाली अपनी एक हस्ताक्षरित तस्वीर भी पोस्ट की।
लोकसभा चुनाव के नतीजों में पार्टी को स्पष्ट बहुमत पाता देखने के बाद मोदी ने एक ट्वीट किया, "मां से आशीर्वाद लिया।"हीराबेन ने पत्रकारों को बताया, "मेरा आशीर्वाद उसके साथ है।" मोदी ने एक वीडियो भी पोस्ट की और कहा, "अच्छे दिन आने वाले हैं।"वीडियो का नाम 'विजय गीत'रखा गया है।