भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुभवी एवं वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा की जीत में नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की भूमिका का मूल्यांकन किए जाने की जरूरत है। आडवाणी ने कहा कि भाजपा यह चुनाव भ्रष्टाचार, कुशासन एवं वंशवाद के मुद्दे को लेकर जीती है। आडवाणी ने शुक्रवार को कहा, "कुशासन, भ्रष्टाचार और कांग्रेस का वंशवाद भाजपा की जीत की तीन मुख्य वजहें हैं। हमने उन क्षेत्रों में भी विजय पाई है, जहां पहले कभी नहीं जीते थे।"
पार्टी के संस्थापकों में से एक आडवाणी ने कहा, "पार्टी की जीत में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भूमिका क्या रही, आरएसएस ने कितना योगदान दिया, इसका मूल्यांकन किए जाने की आवश्यकता है।"आडवाणी 2009 लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे, जब कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) दूसरी बार सत्ता में आई थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में हालांकि भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया।
आडवाणी के एक करीबी सूत्र ने हालांकि कहा कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन पर पार्टी अभूतपूर्व जीत के लिए बधाई दी।