कांग्रेस की अप्रत्याशित हार के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस हार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। सोनिया गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमने विरोधियों का सामना किया लेकिन हमें वह समर्थन नहीं मिला जिसकी हम आशा करते थे। यह जनादेश हमारे खिलाफ है और हम इस जनादेश का आदर करते हैं। मैं अभी से इस सरकार को बधाई देती हूं।
सोनिया गांधी ने कहा कि हमें जो भी समर्थन मिला है उसके लिए मैं अपने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देती हूं मैं पार्टी की अध्यक्ष होने के नाते हार की जिम्मेदारी लेती हूं।