केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बना रहे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास की रविवार को आलोचना की और कहा कि 'आप'की सोच राहुल गांधी तक ही सीमित है। राजीव ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से वर्षो से चुनाव लड़ते आ रहे हैं, तथा अमेठी की जनता उन्हें अपने नेता के रूप में बहुत चाहती है।
राजीव शुक्ला ने समाचार चैनल 'टाइम्स नाउ'से कहा, "लोकसभा चुनाव-2014 के परिणाम आने दीजिए। 'आप'और अन्य राजनीतिक दलों को भी सच्चाई का पता चल जाएगा।"राजीव शुक्ला ने आगे कहा, "सभी इसे अच्छी तरह जानते हैं कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव जीते हैं, तथा इस बार भी वह बड़े अंतर से जीतेंगे।"
'आप'के नेता कुमार विश्वास ने रविवार को अमेठी में आयोजित जनसभा में कहा कि राहुल गांधी का अनुसूचित जाति के लोगों के घर जाना सिर्फ वोटों के लिए था। कुमार विश्वास ने आगे कहा कि राहुल गांधी की वास्तव में अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान में कोई रुचि नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी की किसी जनसमस्या की संसद में कभी चर्चा नहीं की। कुमार विश्वास आगामी लोकसभा चुनाव में अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अमेठी में अपनी पहली ही जनसभा में उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए।