Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विरोध के बीच विश्वास ने अमेठी में भरी हुंकार

$
0
0

kumar vishwas amethi
आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास ने तमाम विरोध प्रदर्शनों के बीच रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में हुंकार भरी और कहा कि उन पर चाहे जितने लाठी-डंडे चलाए जाएं, वह अमेठी का मैदान छोड़कर जाने वाले नहीं हैं। गौरीगंज के रामलीला मैदान में आयोजित आप की जनविश्वास रैली को संबोधित करते हुए कुमार विश्वास ने कहा, "अगर कांग्रेस के लोगों को गलतफहमी है कि वे काले झंडे दिखाएंगे और डंडे चलाएंगे तो मैं अमेठी का मैदान छोड़ दूंगा तो मैं ये साफ किए देता हूं कि मैं चुनाव तक अमेठी में ही रहूंगा।"

विरोध प्रदर्शनों को कांग्रेस प्रायोजित बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग चाहे जितने काले झंडे दिखाएं या मारें, हर रोज आप के 1000 वोट बढ़ेंगे। विश्वास ने कहा, "ऐसा लग रहा है, जैसे अमेठी अलग राष्ट्र घोषित कर दिया गया हो और कांग्रेस के युवराज के अलावा यहां किसी और को आने के लिए पासपोर्ट लेकर आना होगा।"उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरु इमाम हुसैन को लेकर पूर्व में एक कवि सम्मेलन में कही बात के लिए एक बार फिर माफी मांगी।

विश्वास ने कहा कि जिन बातों को उठाकर उनका विरोध कराया जा रहा है वे दस साल पुरानी हैं। लेकिन अब उन बातों को साजिशन उठाया जा रहा है, क्योंकि महलों की नींव हिलने लगी हैं। उन्होंने कहा, "हमारा कभी चुनाव लड़ने का इरादा नहीं था, लेकिन इन राजनीतिक दलों ने जब हमें ललकारा, तब हम राजनीति में आए।"उन्होंने कहा, "मैं एक लालच के साथ राजनीति में आया हूं कि जब वृद्धावस्था में मेरा पोता मुझसे पूछे तो उसे गर्व से कह सकूं कि मैंने आजादी की 'दूसरी लड़ाई'में लाठियां खाईं।"

विश्वास ने पार्टी कार्यकर्ताओं से हिम्मत न हारने की अपील करते हुए कहा, "आप लोग हौसला मत हारिए, अभी तो ये पहला दौरा था। विरोधी तो अभी और बौखलाएंगे, इससे ज्यादा हरकतें की जाएंगी। हम पिटेंगे, मगर किसी पर हाथ नहीं उठाएंगे।"विश्वास ने रैली के दौरान काले झंडे दिखाकर नारे लगाने वाले लोगों से कहा, "आप लोगों ने राहुल गांधी को कभी काले झंडे नहीं दिखाए, जिन्होंने अमेठी की समस्या को लेकर, कांग्रेस नीत केंद्र सरकार में हुए विभिन्न घोटालों को लेकर संसद में कभी मुंह नहीं खोला।"

उन्होंने कहा, "मैं अपनी मर्जी से यहां चुनाव लड़ने नहीं आया। यहां के लोगों ने मुझे राहुल गांधी के खिलाफ लड़ने को कहा। जीत-हार यहां मेरी नहीं, बल्कि अमेठी की जनता की होगी। विश्वास है कि जनता कांग्रेस के युवराज को आईना दिखा देगी।"विश्वास ने कहा, "अमेठी की जनता के कई बार युवराज को जिताया। इस बार बटन दबाकर नौकर को जिताएं, ताकि वह उनकी समस्याओं को संसद में उठाए।"आप नेता ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल जी, दलित के घर खाना खाकर अखबार में फोटो छपवाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि एक सांसद जब खाना खाए तो वह ये चिंता करे कि कितने दलितों ने खाया, तब काम बनेगा।"

उन्होंने अमेठी के लोगों से आह्वान किया कि वे आम चुनाव में अमेठी और देश में पनप रहे वंशवाद का खात्मा करें। रैली के दौरान विश्वास ने कांग्रेस नेताओं पर अपनी कविताओं से प्रहार किया। रैली में आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और टीवी पत्रकार आशुतोष ने भी जनसमूह को संबोधित किया। रैली के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक अजय श्रीवास्तव ने आप की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले लखनऊ से अमेठी जाते समय कुमार विश्वास को जगदीशपुर में काले झंडे दिखाए गए। प्रदर्शनकारियों ने विश्वास के खिलाफ नारे लगाते हुए उनका पुतला फूंका गया। एक दिन पहले (शनिवार को) लखनऊ में कुमार विश्वास के संवाददाता सम्मेलन में खुद को समाजवादी पार्टी के युवा संगठन से जुड़ा नेता बताने वाले एक युवक ने उन (विश्वास) पर अंडा फेंका था।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>