Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचे , विजय यात्रा शुरू

$
0
0
देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह खुद मौजूद थे. इसके अलावा नितिन गडकरी और डॉ. हर्षवर्धन जैसे कई और नेता भी मौजूद थे. बीजेपी ने इस मौके पर महाविजय यात्रा का इंतजाम किया है. मोदी का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद थे. इस कारण से एक वक्त हड़कंप भी मच गया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से स्थिति को संभाल लिया. दिल्ली में देश के अगले प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए राजधानी में जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं.

आज मोदी बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे और दोपहर करीब 3 बजे वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वो गंगा आरती में शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शुक्रवार को मोदी ने कहा था '6 करोड़ लोगों के आशीर्वाद से सवा सौ करोड़ लोगों की सेवा करने जा रहा हूं.'देश के पश्चिमी हिस्से के क्षत्रप मोदी अब लाल किले के हकदार बन चुके हैं. करोड़ों लोगों से मिले जनादेश ने मोदी को सीएम से पीएम की कुर्सी तक पहुंचा दिया है. इस विजेता की रणनीति ने 30 साल पुराने सारे समीकरण बदल दिए. सुनने वाले दंग हैं, राजनीतिक पंडितों के गुणा-भाग फेल हो गए. 1984 के बाद देश में एक पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. चुनाव के दौरान मोदी 300 कमल मांगते थे, लेकिन देने वाले ने जब दिया तो छप्पर फाड़ कर दिया. मोदी ने खुद भी अपने भाषण में कहा, 'भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है.'

एनडीए के खाते में 336 सीटें आई हैं, जिनमें अकेले बीजेपी को 283 कमल मिले हैं. चुनाव के दौरान मोदी दावा करते थे कई राज्यों में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलेगा, सुनने वाले तब मोदी के इस आत्मविश्वास पर हंसते थे लेकिन जब जनादेश मिला तो सारे दावे एक के बाद एक सच साबित होते गए. पार्टी के दिग्गज नेता दिल्ली एयरपोर्ट पर मोदी की आगवानी करेंगे. मोदी का काफिला दोपहर 12.30 बजे दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पहुंचेगा. जिसके बाद संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. बैठक में संसदीय दल को बुलाने पर फैसला होगा, संभवत 20 मई को संसदीय दल की बैठक होगी. दोपहर 3 बजे बीजेपी मोदी वाराणसी के लिए रवाना होंगे और शाम करीब 4.30 बजे वो वाराणसी पहुंचेंगे. वाराणसी में मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद गंगा आरती में शामिल होंगे. इसके बाद बीजेपी दफ्तर में मोदी का भाषण होगा.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>