लोकसभा चुनाव में जदयू को मिली करारी हार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी तक इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. लेकिन मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
पांच बजे वे मीडिया से बात करने वाले हैं, ऐसी संभावना है कि वे अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी में नीतीश का विरोध शुरू हो गया था. कल रात नीतीश कुमार ने मंत्रियों के साथ बैठक की थी, संभवत: उसके बाद ही यह निर्णय लिया गया.