Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (17 मई)

$
0
0
औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए 50 लाख

धर्मशाला, 17 मई (विजयेन्दर शर्मा) । महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केंद्र, ओम प्रकाश जरियाल ने बताया कि मार्च, 2014 में घोषित औद्योगिक पैकेज के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में स्थापित अथवा प्रस्तावित औद्योगिक इकाईयों को पंूजी निवेश पर 15 प्रतिशत की कैपिटल सबसिडी प्रदान करने की योजना है, जो 7 जनवरी, 2013 से लागू की गई है जिसकी अधिकतम सीमा मु0 50 लाख है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत औद्योगिक इकाई को उत्पादन शुरू करने से पहले उद्योग विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य है अन्यथा इकाई को कैपिटल सबसिडी नहीं मिलेगी। उन्होंने जो औद्योगिक इकाईयां 6 जनवरी 2013 के बाद उत्पादन में आई और उद्योग विभाग में स्थाई पंजीकृत है, उन औद्योगिक इकाईयों कैपिटल सबसिडी प्राप्त करने के लिए उद्योग विभाग में इस स्कीम के अंतर्गत 31 मई, 2014 तक पंजीकृत होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जो औद्योगिक इकाईयां कैपिटल सबसिडी लेना चाहती हैं, वह 31 मई, 2014 तक जिला उद्योग केंद्र धर्मशाला में पंजीकरण के लिए आवेदन करें।

18 तथा 19 मई को बिजली आंशिक रूप से बंद रहेगी: ई0 नरोटा

हमीरपुर, 17 मई (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता सव स्टेशन विद्युत उपमंडल अणु हमीरपुर ई0 कुलवीर सिंह नरोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि 132/33/11 के0वी0 उपकेन्द्र  अणु हमीरपुर में पुराने विद्युत उपकरणों के आवश्यक बदलाव के कारण 18 मई तथा 19 मई को प्रात: 9 से 5 बजे तक बिजली आंशिक रूप से बाधित रहेगी।  उन्होंने बताया कि इस उपकेन्द्र से निकलने वाली 33 के0वी0 लाईनें, जिनमें 33 के0वी0 लदरौर, 33 के0वी0 रंगस तथा 33 के0वी0 बंगाणा के तहत आने वाले क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

एसएसबी में शामिल हुए 433 नव आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र शमशी में 13वें दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन
जिला हमीरपुर के विजय कुमार को मिली ओवरऑल बैस्ट की ट्राफी
  
कुल्लू , 17 मई (विजयेन्दर शर्मा) । सशस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षण केंद्र शमशी का 13वां दीक्षांत परेड समारोह शनिवार को मनाया गया। समारोह में बल की महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रेणुका मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की है तथा भव्य परेड की सलामी ली। इस भव्य परेड में 433 प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय ध्वज, सशस्त्र सीमा बल के निशान तथा भारतीय संविधान को साक्षी मानते हुए शपथ ली। इसके साथ ही वे 44 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद सशस्त्र सीमा बल के सिपाही बन गए। 20 राज्यों के इन नव आरक्षियों को संबोधित करते हुए महानिरीक्षक रेणुका मिश्रा ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल का 51 वर्षों का गौैरवमयी इतिहास रहा है। भारत के मित्र देशों नेपाल और भूटान के साथ लगभग 2450 किलोमीटर लंबी सीमा के सजग प्रहरी के रूप में कार्यरत सशस्त्र सीमा बल आतंकवाद और नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में भी सराहनीय सेवाएं दे रहा है। नव आरक्षियों को शुभकामनाएं देतेे हुए महानिरीक्षक ने कहा कि वे सशस्त्र सीमा बल के आदर्श वाक्य ‘सेवा सुरक्षा और बंधुत्व’ का अनुसरण करते हुए अपने सेवाकाल के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। इससे पहले प्रशिक्षण केंद्र के द्वितीय कमान संजीव यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा केंद्र की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी। प्रशिक्षण काल में विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल रहने वाले नव आरक्षियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। इनमें इंडोर एक्टीविटीज में झारखंड के आशीष कछप और आउटडोर एक्टीविटीज में राजस्थान के सुरेश चौधरी प्रथम रहे। आंध्र प्रदेश के वैल्लेपू रमैया को सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज, छत्तीगढ़ के सतीश टिर्की को खेलकूद और हिमाचल के जिला हमीरपुर के विजय कुमार को ओवरऑल बैस्ट की ट्राफी प्रदान की गई। इसके अलावा राष्ट्रीय पुलिस खेलों में मैडल जीतने वाली एसएसबी की सेंट्रल टीम को भी मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।  समारोह में एसएसबी के सेंट्रल बैंड दस्ते ने बैंड डिसप्ले के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, जबकि नव आरक्षियों ने वॉलटिंग हॉर्स, राइफल टैटो ड्रिल, रिफलैक्स शूटिंग, जूडो और मास पीटी के माध्यम से अपनी सैन्य व शारीरिक क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया।   इस अवसर पर कुल्लू के जिलाधीश राकेश कंवर, पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर, डिप्टी कमांडेंट अनिल पठानिया, डिप्टी कमांडेंट डा. राजीव रंजन, असिस्टेंट कमांडेंट शिव राम, अन्य अधिकारी, नव आरक्षियों के परिजन और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

20 राज्यों के 433 नव आरक्षी हुए पासआउट

शनिवार को पासआउट होने वाले 433 आरक्षियों में हिमाचल प्रदेश के चार, आंध्र प्रदेश के 111, असम के 31, बिहार 4, उत्तर प्रदेश 19, छतीसगढ़ 10, झारखंड 90, मध्य प्रदेश 2, महाराष्ट्र 25, राजस्थान 15, पश्चिम बंगाल 27, हरियाणा 13, उत्तरखंड 10, पंजाब 9, जम्मू-कश्मीर 41, ओडिसा 7, गुजरात 3, दिल्ली 4, तमिलनाडू 5 और त्रिपुरा के 4 जवान शामिल हैं।

कुल्लू जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना में कुल मिल एक लाख 74 हजार 93 मत

कुल्लू , 17 मई (विजयेन्दर शर्मा) । मंडी लोकसभा सीट के तहत कुल्लू जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना में कुल मिल एक लाख 74 हजार 93 मत पड़े थे। इनमें से माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कुशाल भारद्वाज को 4272, कांग्र्रेस की प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को 78,660, भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप 84,072, आम आदमी पार्टी उम्मीदवार जय चंद 2772, बसपा के लाला राम शर्मा 1005, बीएमपी प्रत्याशी देवेंद्र देव को 222, सपा के पुनी चंद को 233, निर्दलीय भाग चंद राणा 611, निर्दलीय सुभाष मोहन स्नेही 517 तथा नोटा के पक्ष में 1788 मत पड़े। मनाली विधानसभा क्षेत्र में माकपा को 621, कांग्रेस 17,995, भाजपा 20,112, बसपा 302, आप 949, बीएमपी 34, सपा 54, निर्दलीय भाग चंद 313, निर्दलीय सुभाष मोहन स्नेही 76 और नोटा में 378 वोट पड़े। कुल्लू विस क्षेत्र में माकपा को 684, कांग्रेस 22,105, भाजपा 24,473, बसपा 235, आप 1036, बीएमपी 55, सपा 87, निर्दलीय भाग चंद 112, निर्दलीय सुभाष मोहन स्नेही 103 और नोटा में 436 वोट पड़े। बंजार विस क्षेत्र में माकपा को 1001, कांग्रेस 17892, भाजपा 18295, बसपा 170, आप 334, बीएमपी 52, सपा 31, निर्दलीय भाग चंद 87, निर्दलीय सुभाष मोहन स्नेही 93 और नोटा में 322 वोट पड़े। आनी विस क्षेत्र में माकपा को 1966, कांग्रेस 20668, भाजपा 23199, बसपा 298, आप 454, बीएमपी 81, सपा 99, निर्दलीय भाग चंद 170, निर्दलीय सुभाष मोहन स्नेही 246 और नोटा में 592 वोट पड़े।

बिजली बंद रहेगी

कुल्लू , 17 मई (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत लाईन की मुरम्मत के कार्य के चलते कल 18 मई को लगवैली फिडर में प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी आज सहायक अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता विद्युत उपमण्डल नंबर-1 कुल्लू ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मौसम के खराब होने की स्थिति में कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। सबस्टेशन भुंतर में विद्युत लाइनों की मुरम्मत के कार्य के चलते 19 मई को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी जीएस कौंडल सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल एचपीएसईवी भुंतर ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि उपमण्डल भुंतर के अंतर्गत पडऩे वाले क्षेत्र समस्त भुंतर शहर, शमशी, मौहल, पारला भुंतर, जिया, शड़शाड़ी, शाट, शाड़ाबाई, हाथिथान, बजौरा तथा कलैहली में बिजली की आपूति बाधित रहेगी।

विष्व उच्च रक्तचाप दिवस - वर्ड हाईपरटेंषन डे -

himachal newsकुल्लू , 17 मई (विजयेन्दर शर्मा) । विष्व उच्च रक्तचाप दिवस हर वर्ष 17 मई को मनाया जाता है। यह विष्व उच्च रक्तचाप संघ की तरफ से की गई पहल है जिसका विषय है "अपना रक्तचाप जानिए। 2025 तक लगभग 30 प्रतिषत वयस्क जनसंख्या (1ण्56 बिलियन वयस्क) उच्च रक्तचाप से ग्रसित होगी और विकासषील देषों से प्रत्येक चौथा व्यक्ति उच्च रक्तचाप से ग्रसित होगा। भारत के षहरी क्षेत्रों में 25-30 प्रतिषत व देहातों में 10-15 प्रतिषत लोग उच्च रक्तचाप से पीडि़त हैं। उच्च रक्तचाप के कारण भारत की 70 प्रतिषत षहरी जनता हृदय जनित बीमारियों व हृदय रोगों से पीडि़त है। उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में प्रमुख बाधा लोगों का अपने रक्तचाप के प्रति जागरूक न होना है। उच्च रक्तचाप से हमारे हृदय और धमनियों पर अनावष्यक दबाव पड़ता है। यदि इस अनावष्यक दबाव को अधिक देर तक अनदेखा किया जाता है तो दिल का दौरा पडऩे व गुर्दे की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उच्च रक्तचाप हृदय संबंधी बीमारियों, हृदय व रक्त की धमनियों से संबंधित विभिन्न बीमारियों के साथ-साथ दिल का दौरा, धमनी अवरोधक और अनेरयोज्म के लिए जिम्मेवार हो सकता है। हृदय की तरह ही सही ढंग से काम करने व स्वस्थ रहने के लिए मस्तिष्क को भी रक्त की सही आपूर्ति की आवष्यक्ता होती है। लेकिन उच्च रक्तचाप से इसमें अनेक परेषानियां खड़ी होती है। उच्च रक्तचाप गुर्दे की छोटी रक्त धमनियों को नुकसान पहुँचा सकता है और उन्हें सही ढंग से काम करने से रोक सकता है। सूक्ष्म व संवेदी रक्त धमनियाँ आंखों को रक्त की आपूर्ति करती हैं। अन्य धमनियों की तरह ही उन्हें भी उच्च रक्तचाप से नुकसान पहुँच सकता है।  इस अवसर पर जीवीके ईएमआरआई 108 हिमाचल प्रभारी श्री मेहुल सुकुमारन ने अपने विचार साँझे करते हुए कहा कि भारत में हृदय संबंधी रोगों से सबसे अधिक मृत्यु होती हैं। जीवन रक्षा के लिए समर्पित जीवीके ईएमआरआई संगठन विष्व उच्च रक्तचाप दिवस पर इस दौरान उत्पन्न होने वाली आपातकालीन स्थिति से निपटने के बारे में जन समुदाय को जागरूक व सुषिक्षित करने के रूप में समर्पित करता है। सभी ईएमटीज हर स्थिति में रक्तचाप को सही-सही मापने में पूरी तरह से निपुण एवं दक्ष हैं। ईआरसीपी की सलाह आपातकालीन स्थिति में अनिवार्य होती है। सभी ऐंबुलेंसिज में हर समय रक्तचाप मापक यंत्र तत्संबंधी सभी आवष्यक वस्तुओं के साथ विद्यमान रहता है। घटनास्थल पर, रास्ते में व मरीज को स्थानांतरित करने की स्थिति में रक्तचाप सहित जीवनषक्ति को जाँचने की सुविधा सभी स्थितियों में उपलब्ध रहती है। छाती का दर्द, साँस की कमी, एक तरफ की कमजारी, चेतनावस्था की गिरावट, चक्कर, नजर की धुंधलाहट ऐसे लक्षण हैं तो उच्च रक्तचार से जुड़े हैं। इन गम्भीर लक्षणों व संकेतों को समझने व जानने को लेकर ईएमटीज को पूरी तरह से प्रषिक्षित किया जाता है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>