नेपाल ने शनिवार को भरोसा जताया कि भारत नेपाल के प्रति अपनी नीति में कोई बदलाव नहीं लाएगा। भारत के इस पड़ोसी देश ने शुक्रवार को घोषित हुए भारतीय चुनाव परिणामों के बाद यह भरोसा जताया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेपाल के विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जहां भारत अपनी घरेलू नीति में बदलाव ला सकता है, लेकिन उसकी नेपाल नीति बरकार रहेगी।
पांडे ने कहा, "नेपाल और भारत के बीच निकट का रिश्ता आने वाले दिनों में भी बना रहेगा। मुझे विश्वास है कि भारत अपनी नेपाल नीति में कोई बदलाव नहीं लाएगा।"कुछ सप्ताह पहले सिन्हुआ के साथ साक्षात्कार में पांडे ने कहा था कि नेपाल अपने पड़ोसी देशों के साथ सम्मानजनक संबंध रखना चाहता है।