Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, रुपये ने बनाया रेकॉर्ड

$
0
0
केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने का सकारात्मक असर सोमवार सुबह शेयर बाजार में फिर देखने को मिला। सेंसेक्स 250 अंकों की मजबूती के साथ खुला, तो निफ्टी में करीब 75 अंकों की तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 275.82 अंक चढ़कर 24,397.56 पर पहुंचा जबकि निफ्टी 65.40 अंकों की बढ़त के साथ 7,268.40 तक गया। इस दौरान ने सेंसेक्स ने 24,427 और निफ्टी ने 7,290 की ऊंचाई छूई।

हालांकि, बाद में आईटी स्टॉक्स में कमजोरी के कारण बाज़ार की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी। रुपये के 11 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कारण आईटी स्टॉक्स पर दबाव बढ़ा। सुबह 11 निफ्टी करीब 20 अंकों की तेजी के साथ 7,222 पर और सेंसेक्स करीब 77 अंक मजबूत होकर 24,198 पर कारोबार कर रहे थे।

आज के कारोबार में रुपये में भी जबरदस्त मजबूती देखने को मिल रही है। भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 32 पैसे मजबूत होकर 58.47 पर पहुंच गया। यह 11 महीने में रुपये का उच्चतम स्तर है। इससे पहले रुपया 24 पैसे मजबूत होकर 58.55 पर खुला था।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने से निवेशक उत्साहित हैं। बाजार को उम्मीद है कि मोदी सरकार आने वाले समय में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लौटाने के लिए मजबूत कदम उठाएगी। यही वजह है कि शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>