Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

आज होगी कांग्रेस की बैठक , संगठन में हो सकते हैं बड़े फेरबदल

$
0
0
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद आज पार्टी में बड़े फेरबदल का ऐलान हो सकता है. हार के पोस्टमॉर्टम के लिए आज शाम 4 बजे पार्टी की कार्यसमिति बैठक बुलाई गई है. इस बीच सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इस्तीफे की अटकलें थीं, लेकिन पार्टी की ओर से इसका खंडन किया गया है.

बैठक में हार की समीक्षा की जाएगी. माना जा रहा है कि पार्टी के भीतर कई सांगठनिक बदलाव हो सकते हैं और बड़े नेताओं पर भी गाज गिर सकती है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी के करीबी जयराम रमेश, मधुसूदन मिस्त्री, मोहन गोपाल और सीपी जोशी से सवाल पूछे जा सकते हैं. इसके अलावा बड़बोले नेताओं से भी हार पर सवाल किए जा सकते हैं. इनमें बेनी प्रसाद वर्मा, मणिशंकर अय्यर और दिग्विजय सिंह जैसे नेता शामिल हैं.

हालांकि नेतृत्व के इस्तीफे की खबर को कांग्रेस खारिज कर रही है, पर पार्टी में राहुल गांधी के खिलाफ पहली बगावत शुरू हो चुकी है. रविवार को इलाहाबाद में नाराज कांग्रेसियों ने इलाहाबाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की मांग करते हुए सिविल लाइंस में पोस्टर लगाए और प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने की मांग की. उन्होंने जो पोस्टर ले रखे थे, उन पर लिखा था, 'मइया दो आदेश, प्रियंका बढ़ाए कांग्रेस का कद, यूपी में अग्निपथ, अग्नि पथ, अग्नि पथ.'एक और पोस्टर पर लिखा था, 'आ जाओ प्रियंका और छा जाओ प्रियंका.'

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>