जम्मू जिले के अखनूर इलाके में नियंत्रण रेखा के समीप एक गश्ती दल को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया और उसके दो साथी घायल हो गए। सेना अधिकारियों ने बताया कि रविवार को जम्मू जिले के अखनूर इलाके में सीमावर्ती क्षेत्र में किए गए आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए। ये जवान गश्त पर थे।
अधिकारी ने बताया कि शहीद जवान की पहचान सिपाही भिखाले के रूप में हुई है कि जबकि घायल जवानों में हेडकांस्टेबल विनोद कुमार और लांस नायक अनमोल कुमार शामिल हैं। उन्हें इलाज के लिए उत्तरी कमान के सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि गश्त के मार्ग पर आईईडी लगा रखा था और जवानों को निशाना बनाते हुए उसमें विस्फोट किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बाद में नाथु टिब्बा इलाके में सीमावर्ती अग्रिम चौकी पर कुछ देर के लिए गोलीबारी की, जिससे गांववालों के बीच दहशत फैल गई। यह गोलीबारी रविवार रात बंद हो गई। सेना ने भारतीय क्षेत्र में घुसने का तीन पाकिस्तानी उग्रवादियों का प्रयास विफल कर दिया और इसके साथ ही घुसपैठियों द्वारा राजौरी जिले के भीमभेद गली में अग्रिम चौकी के समीप लगाए गए एक आईईडी को भी निष्क्रिय कर दिया।