सरकार और समाज मिलकर विकास करेगें-मुख्यमंत्री श्री चैहान
- विदेशों में भारत की प्रतिष्ठा बढे़गी-विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज
विदिशा, दिनांक 31 मई 2014, विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सपत्नी श्रीमती साधन सिंह सहित आज विदिशा में अभिनंदन व मतदाताओं के प्रति कृृतज्ञता प्रकट करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। माधवगंज चैराहा पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए अब नई इबारत सरकार और समाज मिलकर लिखेंगे। विकास के सभी द्वार खुल गए है विदिशा अब भारत के नक्शे में और अधिक विकास के रूप में परलिक्षित होगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस दौरान प्रदेश में जो अभियान चलाए जा रहे हंै उनमें समाज की भूमिका को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विदिशा का स्वर्णिम विकास जन सामान्य की सहभागिता से संभव है राज्य सरकार विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडे़गी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘‘स्कूल चले हम अभियान’’ का उद्धेश्य है गांव, शहरों के सभी बच्चे नियमित स्कूल जाएं इसके लिए सरकार द्वारा प्रेरक नियुक्त किए जा रहे हैं। इसी प्रकार आगामी अभियान पानी रोको, पर्यावरण संरक्षण हेतु भी सरकार और समाज मिलकर काम करेंगे। विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने मतदाताओं के प्रति कृृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि उनके विश्वास को टूटने नही दूंगी। उन्होंने विदेशों में भारत सशक्त बनकर उभरे इस हेतु लिए गए लक्ष्य को भी रेखांकित किया। श्रीमती स्वराज ने कहा कि संसदीय क्षेत्र अब नए विकास के रूप में देखा जाएगा। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के लोगों से सतत् सम्पर्क बनाएं रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि विदिशा के साथ-साथ प्रदेश का अब चैगुना विकास होगा। कार्यक्रम को सागर संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विदिशा विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व, पुर्नवास एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, विधायक शमशाबाद श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विधायक कुरवाई श्री वीर सिंह पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह, पूर्व विधायकगण, श्री मुकेश टण्डन, श्री उमाकांत शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने और आगंतुकों के प्रति आभार श्री अरविन्द श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।
प्रभारी मंत्री द्वारा न्यूज चैनल के कार्यालय का शुभारंभ
विदिशा, दिनांक 31 मई 2014, राजस्व, पुर्नवास और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने शनिवार को राजीवनगर में सुदर्शन न्यूज चैनल के कार्यालय का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।