सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने गंगा सफाई के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को अपने संगठन द्वारा मदद देने की पेशकश की है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी की नेतृत्व वाली सरकार द्वारा गंगा नदी की सफाई के लिए मदद करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का ध्यान सभी की स्वच्छता पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खुले में शौच की समस्या खत्म होनी चाहिए। इसके लिए वे मोदी को पत्र भी लिखने जा रहे हैं।
शौचालय नहीं होने पर पति से तलाक की मांग करने वाली पार्वती को शनिवार को सुलभ इंटरनेशनल द्वारा नकद और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। पार्वती के ससुराल सदीशोपुर में शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पटना के बिहटा के सदीशोपुर निवासी अलख निरंजन तिवारी की पत्नी पार्वती ने पिछले वर्ष अप्रैल में ससुराल में शौचालय नहीं होने पर महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी।
वह इसके लिए पति से बराबर शिकायत करती थी तो अक्सर वह मारपीट करता था। वर्ष 2012 में पार्वती को पति ने मायके भेज दिया था। पार्वती ने तब तलाक की मांग की थी। इसके बाद सुलभ इंटरनेशनल पार्वती की मदद के लिए सामने आया।