तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने रविवार को कहा कि जो लोग केंद्र में नई सरकार के आने पर प्रगति की उम्मीद कर रहे थे उन्हें डीजल की कीमत में 50 पैसे की वृद्धि से निराशा हुई है। जयललिता ने यहां जारी एक बयान में केंद्र सरकार से डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि को वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि इससे महंगाई बढ़ेगी।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार से पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार की आर्थिक नीतियों का अनुसरण न करने की अपील की। उनके अनुसार, कच्चे तेल के उत्पादन लागत (आयातित व घरेलू) और इसके परिष्करण लागत के जरिए तेल की कीमत तय करने की व्यवस्था में बदलाव करना चाहिए।
जयललिता ने कहा कि अगर इस व्यवस्था का पालन किया जाता है तो पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत कम हो जाएगी और मंहगाई पर रोक लगेगी।