एक पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर शनिवार को अफगानिस्तान सीमा पार से 200 से अधिक आतंकवादियों द्वारा किए हमले का पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के समक्ष पुरजोर विरोध जताया है। यह जानकारी रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई। 'जियो टीवी'के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, "हमले में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमले को लेकर अफगानिस्तान के समक्ष विरोध जताया गया है और काबुल में हमारे राजदूत ने मामले को अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय के समक्ष भी रखा है।"
बयान में कहा गया, "पाकिस्तानी टुकड़ियों ने आतंकवादी हमले का जवाब सैनिकों और हवाई मदद से दिया। अफगानिस्तान में अफगानिस्तान नागरिकों पर गोलीबारी करने का आरोप बेनुनियाद या गलत है। पाकिस्तानी वायुसेना ने केवल हमला कर रहे आतंकवादियों पर गोलियां चलाईं।"