केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के सम्मान में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, सभी राज्यों की राजधानियों और केंद्र शासित प्रदेशों में मंगलवार को राष्ट्रध्वज झुकाया जाएगा। मुंडे की मंगलवार सुबह नई दिल्ली में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने ट्विटर पर लिखा कि दिवंगत केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के अंतिम संस्कार के दिन भी शोक स्वरूप राष्ट्रध्वज झुकाया जाएगा।
पीआईबी ने ट्विटर पर लिखा, "सरकार ने घोषणा की है कि गोपीनाथ मुंडे के सम्मान में आज (मंगलवार) दिल्ली, सभी राज्यों की राजधानी और केंद्रशासित प्रदेशों में राष्ट्रध्वज झुका दिया जाएगा।"एक और ट्वीट में लिखा गया, "गोपीनाथ मुंडे के सम्मान में उनके अंतिम संस्कार के दिन और अंतिम संस्कार वाली जगह पर राष्ट्रध्वज झुकाया जाएगा।"
ट्वीट में यह भी कहा गया कि मंत्रालय मुंडे का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान ले जाने का प्रबंध कर रहा है। पीआईबी की ट्वीट के अनुसार, "गोपीनाथ मुंडे का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में कल (बुधवार) किया जाएगा।"