सरकारी अधिकारी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में हजारीबाग कोर्ट ने मंगलवार को बीजेपी के सीनियर नेता यशवंत सिन्हा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शहर में बिजली कटौती के खिलाफ यशवंत सिन्हा के अनिश्चितकालीन धरने के दौरान सोमवार को बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने विभाग के जीएम धनेश झा को रस्सी से बांधकर उन्हें आधे घंटे तक ऑफिस के बाहर बंधक बनाए रखा था।
बिजली ऑफिस में तालाबंदी, हंगामे और शोर-शराबे के बीच पुलिस ने किसी तरह जीएम को कार्यकर्ताओं से मुक्त कराया था। इस मामले में पुलिस यशवंत सिन्हा सहित 150 बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने ले आई थी।
जीएम ने अपनी शिकायत में सरकारी काम में बाधा डालने, गाली-गलौज, गैर कानूनी रूप से बंधक बनाने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही थी। धनेश झा ने कहा कि यशवंत सिन्हा ने उनके साथ आईं महिलाओं को निर्देश दिया था कि मुझे रस्सी से बांध दिया जाए। उन्होंने कहा कि गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट की गई और कार्यकर्ताओं ने जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी।