प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में मारे गए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के लोगों सांत्वना दी। मुंडे को श्रद्धांजलि देने के लिए मोदी 11 अशोक रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय पहुंचे और वहां शीशे के ताबूत में रखे मुंडे के शव पर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए। मोदी ने वहां मुंडे के परिवार के लोगों को सांत्वना भी दी।
महाराष्ट्र की राजनीतिक के महत्वपूर्ण चेहरों में से एक मुंडे (64) मंगलवार की सुबह अपनी मारुति सुजूकी एसएक्स 4 कार से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए निकले थे। सुबह करीब 6:20 बजे उनकी कार को एक टाटा इंडिका ने अरबिंद चौराहे पर टक्कर मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई।
मुंडे के शव को भाजपा नेताओं के दर्शनाथ पार्टी मुख्यालय में रखा गया है जहां से उन्हें अंतिम संस्कार के लिए महाराष्ट्र ले जाया जाएगा। मुंडे का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी शोक संदेश भेजा है। मुंडे को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी और एम. वेंकैया नायडू शामिल हैं।