प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गोरखपुर गांव में परमाणु बिजली संयंत्र की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2,800 मेगावाट की हरियाणा परमाणु विद्युत परियोजना का 1,400 मेगावाट का पहला चरण 2020-21 में पूरा होगा। इस पर 21 हजार करोड़ रुपये खर्च होगा।
आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की एक सबसे बड़ी उपलब्धि देश में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाना है।
उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने बिजली क्षेत्र पर काफी ध्यान दिया है। बिजली उत्पादन क्षमता में जितनी वृद्धि गत 10 वर्षो में हुई है, उतनी वृद्धि आजादी के बाद इससे पहले 55 साल में भी नहीं हुई।"