राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कार दुर्घटना में दिवंगत हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे का पार्थिव शरीर विशेष विमान के जरिए मुंबई लाया गया। मुंडे का अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक गांव पराली वैजनाथ में किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं सहित हजारों की संख्या में शोकाकुल लोग मुंबई हवाईअड्डे पर मुंडे का पार्थिव शरीर लेने पहुंचे, और सुरक्षा बलों ने मुंडे को सलामी दी।
वाहनों के काफिले के साथ मुंडे का पार्थिव शरीर वर्ली स्थित उनके पारिवारिक आवास 'पूर्णा'लाया गया, ताकि उनके नाते-रिश्तेदार एवं निकट मित्र उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें। वरिष्ठ नेताओं में विनोद तावड़े, किरीट सौमैया, रामदास अठावले, राज पुरोहित, मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे पाल्वे और अन्य लोग मुंडे के पार्थिव शरीर के साथ थे।
मुंडे का पार्थिव शरीर सांताक्रुज से वर्ली जिस रास्ते से लाया गया, उस पर सैकड़ों की संख्या में मुंडे के शोक संतप्त समर्थक उनका इंतजार करते रहे और 'गोपीनाथ मुंडे अमर रहें'के नारे लगाए।
बाद में मुंडे का पार्थिव शरीर नरीमन पॉइंट स्थित भाजपा के मुख्यालय पर रखा जाएगा जहां पार्टी कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। बुधवार की सुबह मुंडे का पार्थिव शरीर विशेष विमान के जरिए लातूर और फिर बीड जिले के उनके पैतृक गांव पराली वैजनाथ ले जाया जाएगा।