भारत की सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक फ्रेंच मंगलवार को ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग में हार गई हैं। सानिया और ब्लैक की क्वार्टर फाइनल में हार के साथ इस अहम टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। पांचवीं वरीय सानिया-ब्लैक की जोड़ी को चीनी ताइपे की सू वेई सेह और चीन की शुआई पेंग की शीर्ष वरीय जोड़ी के हाथों 6-2,3-6, 6-3 से हार मिली। यह मैच दो घंटे चला।
सानिया और ब्लैक की शुरूआत अच्छी नहीं रही। पहला सेट ये सिर्फ 38 मिनट में हार गईं। सेह और पेंग ने दो बार उनकी सर्विस ब्रेक की जबकि सानिया और ब्लैक सिर्फ एक बार ऐसा कर सकीं। दूसरे सेट में हालांकि सानिया और ब्लैक ने अपने खेल का स्तर उठाया और जीत हासिल की। इसके बाद मैच अंतिम सेट की ओर बढ़ा, जिसके माध्यम से मैच का निर्णय होना था।
अंतिम सेट में एक समय सेह और पेंग 3-2 से आगे थीं। छठे गेम में सेह और पेंग ने सानिया और ब्लैक की सर्विस ब्रेक की और 4-2 की बढ़त बना ली। 5-3 की बढ़त के साथ सेह और पेंग ने मैच के लिए जब सर्विस शुरू की तो सानिया और ब्लैक ने उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन तब तक उनके हाथ से जीत का मौका निकल चुका था।