बिहार के जमुई न्यायालय में मंगलवार को पेशी के लिए लाए गए पांच कैदी अदालत की हाजत का दीवार तोड़कर फरार हो गए। इस घटना के बाद 12 पुलिस जवानों को निलंबित कर दिया गया है तथा फरार हुए कैदियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार, जमुई जेल से न्यायालय में पेशी के लिए कैदियों को लाया गया था और हाजत में बने एक पुरुष सेल में 10 कैदियों को रखा गया था। कैदियों ने सेल के बाथरूम के दीवार में छेद बनाई और पांच कैदी फरार हो गए।
जमुई के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि भागने वाले कैदियों में रमेश हेम्ब्रम, टनटन मिश्रा, उमा पासवान, जयराम यादव, पिंटू राय शामिल हैं। रमेश पूर्व में नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है तथा टनटन खुद अपराधिक गिरोह का सरगना है। इन दोनों पर कई हत्या, लूट और अपहरण के मामले के दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद हाजत की सुरक्षा में तैनात 12 बिहार पुलिस जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। राणा ने बताया कि इस घटना के पीछे साजिश के संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, जो भी सुरक्षाकर्मी इस कांड में लिप्त पाए जाएंगे उन पर कारवाई की जाएगी।
फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए जिला के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है तथा जिला की सीमाओं को सीलकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।