16वीं लोकसभा का पहला सत्र आज सुबह 11.00 बजे शुरू हुआ। लेकिन सदन में कोई कामकाज नहीं हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सभी सांसदों ने दिवंगत सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले सदन के वरिष्ठ सांसद कमल नाथ (9 बार जीते सांसद) को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद कमलनाथ ने गोपीनाथ मुंडे के जीवन बारे में जानकारी दी। मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
गोपीनाथ मुंडे के निधन की वजह से आज सदन में सांसदों का शपथ ग्रहण टाल दिया गया है। अब अब नए संसद सदस्यों को 5 जून और 6 जून को शपथ दिलाई जाएगी। आज से शुरू होने वाले संसद सत्र में 6 जून को ही स्पीकर का भी चुनाव होगा। 9 जून को राष्ट्रपति दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे और 10 व 11 जून का धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और फिर उसी दिन सत्र समाप्त हो जाएगा।
बुधवार को संसद सत्र की कार्यवाही स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11.30 बजे संसद भवन परिसर में ही कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कांग्रेस की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता होंगे। लोकसभा में विपक्ष के नेता को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है।