नौ जून की रात अपने आप में महत्वपूर्ण एवं खास होगी। इस दौरान फिल्मकार करण जौहर की मेजबानी में एक कार्यक्रम होगा, जिसमें अमिताभ बच्चन और आमिर खान सरीखे अभिनेताओं के हाथों बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की बहुप्रतीक्षित आत्मकथा का विमोचन होगा। वहीं सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर उनके लिए गाएंगी। दिलीप कुमार की आत्मकथा ‘सबस्टेंस एंड द शैडो’ का विमोचन यहां एक होटल में होगा।
विमोचन कार्यक्रम की मेजबानी करण जौहर करेंगे, जबकि लता मंगेशकर दीप प्रज्ज्वलित कर और दिलीप साब के लिए कुछ पंक्तियां गाकर इसका शुभारंभ करेंगी। यह समां बच्चन और आमिर के लिए पुस्तक विमोचन का मंच तैयार करेगा। इसका आलेख दिलीप कुमार के करीबी दोस्त उदय तारा नायर ने किया है।
इस मौके पर महानायक अमिताभ बच्चन पुस्तक में से एक पद या छंद पढ़ेंगे, जबकि आमिर जाने-माने लेखक प्रसून जोशी द्वारा लिखित एक कविता सुनाएंगे। दिलीप कुमार ने छह दशकों तक हिंदी सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज किया और ‘ज्वार भाटा’, ‘मेला’, ‘नया दौर’,‘ देवदास’, ‘मधुमती’ और ‘मुगल-ए-आजम’ सरीखी सफल फिल्मों में अभिनय किया।