एक भारतीय को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में कतर की एक अदालत ने 40 कोड़े मारने और दो महीनों के लिए उसके ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने का आदेश सुनाया। गल्फ टाइम्स ने मंगलवार को एक स्थानीय अखबार के हवाले से लिखा कि आरोपी भारतीय दोहा के नजदीक शाबियत खलीफा क्षेत्र में अपनी गाड़ी पार्किं ग कर रहा था। इसी दौरान पुलिस गश्ती दल ने उसे पकड़ा।
पुलिस के अनुसार उसने शराब पी रखी थी और उसकी गाड़ी में भी शराब की बोतल मिली। अभियोजन पक्ष के अनुसार उसने पूछताछ में भी शराब पीने की बात स्वीकारी। हालांकि बाद में आरोपी ने पी कर गाड़ी चलाने के आरोप से इंकार किया लेकिन अदालत ने इस दलील को मानने से इंकार कर दिया।