Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में इंसेफलाइटिस से 5 बच्चों की मौत

$
0
0

5 dead in bihar from encephalitis
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में इस साल भी इंसेफ्लाइटिस का कहर देखा जा रहा है। गुरुवार को एक बच्चे की मौत होने के साथ इस साल इंसेफ्लाइटिस से मरने वाले बच्चों की संख्या पांच हो गई है। मुजफ्फरपुर जिले के सिविल सर्जन ज्ञानभूषण ने गुरुवार को बताया कि अब तक इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित लगभग 23 बच्चे विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। बीमारी से श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक चार और केजरीवाल अस्पताल में एक बच्चे की मौत हुई है। 

उन्होंने कहा चिकित्सक इस जानलेवा बीमारी के फैलने का कारण अभी पता नहीं लगा पाए हैं। केंद्रीय टीम मुजफ्फरपुर पहुंचकर बीमारी से पीड़ित बच्चों के विभिन्न प्रकार के नमूने इकट्ठे कर रही है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह बीमारी 'एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम'हो सकता है, जिसमें अत्यधिक गरमी के कारण बच्चे बीमार होते हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी इसी बीमारी से मुजफ्फरपुर में 150 से अधिक बच्चों की मौत हुई थी, जबकि वर्ष 2012 में इस बीमारी से 100 से ज्यादा बच्चों की जान गई थी। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>