Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
स्कूल चलें हम अभियान में जनता की भागीदारी होना आवश्यक: प्रभारी मंत्री
  • जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न  

chhatarpur news
छतरपुर/06 जून/प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में 16 जून को स्कूल चलें हम अभियान के तहत प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जायेगा। प्रवेशोत्सव में अधिकाधिक बच्चे स्कूल आयें, इसके प्रयास करना जरूरी है। स्कूल चलें हम अभियान के तहत बच्चों को स्कूल भेजने में सभी लोग सहयोग करें। शासन के साथ-साथ जनता की भागीदारी होना भी जरूरी है। यह विचार जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, भोपाल गैस त्रासदी-राहत तथा पुनर्वास एवं संसदीय कार्य मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की मंशा है कि लोग स्वप्रेरणा से स्कूल चलें हम अभियान के तहत अपने बच्चों को स्कूल भेजने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि स्कूल चलें हम अभियान के तहत प्रेरकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। प्रेरक जिम्मेदारीपूर्वक अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि भी प्रेरक बनकर स्कूल चलें हम अभियान में सहयोग करें। उन्होंने स्कूल चलें हम अभियान के तहत उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने विचार व सुझाव रखने के लिये भी कहा।  इसके पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एन तिवारी ने स्कूल चलें हम अभियान के तहत जिले की कार्ययोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शाला त्यागी एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान में सहयोग करने की अपील की। बैठक में विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर की गई कार्यवाही की जानकारी अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को भी प्रदान की जाये। बैठक में महाराजपुर विधानसभा के विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह, चंदला विधायक आर डी प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती आदिवासी, कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण
जिला योजना समिति की बैठक के पश्चात प्रभारी मंत्री डाॅ. मिश्रा अचानक आरटीओ कार्यालय पहुंचे। प्रभारी मंत्री के पहुंचते ही आरटीओ कार्यालय में हड़कम्प की स्थिति देखी गई। प्रभारी मंत्री ने आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण कर वहां पदस्थ अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।   
-28/648/2014/लक्ष्मण सिंह/फोटो क्रमांक 01 संलग्न है/

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन आज

छतरपुर/06 जून/खेल एवं युवा कल्याण विभाग छतरपुर द्वारा संचालित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन 7 जून को प्रातः 8 बजे बाबूलाल चतुर्वेदी स्टेडियम प्रांगण में होगा। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद डाॅ. वीरेन्द्र कुमार खटीक शामिल रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने हेतु छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव, नगर पालिका छतरपुर की अध्यक्ष श्री अर्चना सिंह एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पाण्डेय को आमंत्रित किया गया है। समापन समारोह में आमजन से शामिल होने की अपील भी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अविद्रा ने की है।   

खाद्यान्न का उठाव न करने पर लीड संस्था का लाइसेंस निलंबित

छतरपुर/06 जून/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राप्त खाद्यान्न का उठाव न करने एवं पीडीएस दुकानों के उपभोक्ताओं को आवंटन अनुसार राशन सामग्री का प्रदाय न करने पर लवकुशनगर की लीड संस्था लवकुश विपणन सहकारी समिति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। लीड समिति द्वारा 504 क्विंटल एएवाय एवं प्रा0 परिवार का गेहूं, 141 क्विंटल 67 किग्रा एएवाय एवं प्रा0परिवार का चावल तथा 29 क्विंटल 3 किग्रा शक्कर व 30 क्विंटल 14 किग्रा नमक का उठाव लीड संस्था द्वारा नहीं किया गया था। तात्कालिक व्यवस्था के रूप में लीड संस्था शिवाजी विपणन सहकारी समिति को बारीगढ़ से संलग्न किया गया है।     

खाद्य सुरक्षा पर्व 9 जून से मनाया जायेगा

छतरपुर/06 जून/राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के अन्नपूर्णा योजना का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत विस्तार किया गया है। इस योजना में अंत्योदय एवं गरीबी रेखा परिवारों के अलावा 25 अन्य श्रेणियां चिन्हित की गई हैं, जिन्हें प्राथमिक परिवार के रूप में लाभ दिया जाना है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने 9 जून से 27 जून 2014 तक आयोजित होने वाले खाद्य सुरक्षा पर्व के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वंचित रहे परिवारों से सम्पर्क कर उन्हे खाद्यान्न पात्रता पर्ची देने के निर्देश नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जारी किये हैं, जिससे जुलाई माह में उन्हें अन्नपूर्णा योजना का लाभ मिल सके।

फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम तय

छतरपुर/06 जून/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका निर्वाचन 2014 हेतु एक जनवरी 2014 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिये कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके तहत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 16 जून, प्रारंभिक प्रारूप मतदाता सूची तैयार करने हेतु कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण 21 जून, भारत निर्वाचन आयोग की एक जनवरी 2014 की स्थिति में तैयार अद्यतन निर्वाचक नामावली 31 जनवरी 2014 को प्रकाशित एवं अनुपूरक सूचियों सहित जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना तीन जुलाई, विधान सभा निर्वाचक नामावली को नगरीय निकायवार भागों में पृथक-पृथक कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 4 जुलाई तक उपलब्ध कराने, प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता सूची को वार्ड अनुसार मार्किंग कर प्रारूप मतदाता सूची तैयार कराना 9 जुलाई तक,  निर्वाचक नामावली की प्रारूप मतदाता सूची मुद्रण हेतु वेण्डर को प्रदाय करना 19 जुलाई, वेण्डर द्वारा चिन्हित मतदाताओं को साफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के मोहल्ले में शिफ्ट प्रारूप मतदाता सूची में किया जाना 28 जुलाई, वेण्डर द्वारा वार्डवार मतदाता सूची की चेकलिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना दो अगस्त, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा चेकलिस्ट की जांच करना एवं जांच उपरांत परिलक्षित त्रुटियों का वेण्डर से सुधार कार्य करवाना सुधारने के उपरांत चेकलिस्ट हस्ताक्षर कर वेंण्डर को प्रदाय करना 11 अगस्त तथा वेण्डर द्वारा प्रारूप प्रकाशन हेतु प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण कर निर्वाचन कार्यालय को प्रदान करना 19 अगस्त को नियत किया गया है।  कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आवश्यकतानुसार राजनैतिक दलों को मतदाता सूची उपलब्ध कराना 20 अगस्त, प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपŸिायों को प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत 29 अगस्त, दावे तथा आपŸिायां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर प्राप्त दावों तथा आपŸिायों को निपटारे की अंतिम तारीख 22 सितम्बर, दावे आपŸिा के निराकरण पश्चात परिवर्धन, संशोधन , विलोपन की पांडुलिपि एवं फार्म क, ख, ग, घ वेंडर को डाटा एंट्री हेतु उपलब्ध कराना 24 सितम्बर, वेण्डर से प्राप्त चेकलिस्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा हस्ताक्षर के उपरांत चेकलिस्ट में संशोधन करवाना एक अक्टूबर 2014 वेण्डर द्वारा मतदाता सूची अनुपूरक सूची का मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदाय किया जाना 9 अक्टूबर, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अक्टूबर और अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने हेतु वेंडर के माध्यम से प्राप्त करने की तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। 

निःशक्तजनों के पदों की जानकारी 9 जून को टीएल में लेकर आयें

छतरपुर/06 जून/राज्य शासन द्वारा शासकीय विभागों के प्रमुखों एवं नियोक्ताओं को विभिन्न शासकीय विभागों के कार्यालयों में रिक्त अस्थिबाधित, श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधित निःशक्तजनों के रिक्त पदों पर समय-सीमा में भर्ती करने के निर्देश दिये गये हैं, साथ ही निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा भी समस्त जिलाधिकारियों को निःशक्तजनों के पदपूर्ति संबंधी पालन प्रतिवेदन से अवगत कराने के निर्देश जारी किये गये थे। अतः समस्त जिलाधिकारियों को 30 मई 2014 तक भरे गये पदों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर 9 जून को होने वाली टी0एल0 बैठक में लेकर आने के निर्देश दिये गये हैं। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>