युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित
राजगढ 5जून2014 जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत जिले के षिक्षित युवक युवतियों से आवेदन वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए आमंत्रित किए गए हैं । योजनान्तर्गत 50 हजार तक की परियोजना हेतु न्यूनतम ष्षैक्षणिक योग्यता 5 वीं पास होना आवष्यक है । इसी प्रकार 50 हजार से 25लाख तक की परियोजना हेतु न्यूनतम षैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण होना आवष्यक है । इस आषय की जानकारी में महाप्रबंधक उद्योग श्री टी0आर0रावत ने बताया कि योजना के तहत आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए । इसमें महिला पिछडावर्ग ,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति हेतु आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी गई है । योजना के तहत षहरी क्षेत्र के आवेदक जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र राजगढ में तथा ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक संबंधित जनपद पंचायत कार्यालयों में आवेदन प्रस्तुत करें । विस्तृत जानकारी के लिए प्रबंधक स्वरोजगार श्री आर.के.गहरवाल 9424241636 एवं सहायक प्रबंधक श्री वी.एन.सिंह से 9425650064 पर इच्छुक व्यक्ति संपर्क कर सकतें हैं । आवेदक को आवेदन के साथ दो पास्पोर्ट साईज के फोटो,राषन कार्ड/मतदाता परिचय पत्र,षैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र,सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र,वाहन के प्रकरणों में व्यवसायिक ड्र्ाईविंग लायसेंस तथा 5 लाख रूपये से अधिक ऋण हेतु प्रोजेक्ट रिपोर्ट लगाया जाना आवष्यक है ।
खरीफ में गुण नियन्त्रण दल गठित
राजगढ 5जून2014 जिले के किसानों को गुणवत्ता की आदान सामग्री जैसे उर्वरक,बीज एवं पौध संरक्षण औषधि प्रदाय हो तथा इनकी कालाबाजारी नही हो, के उद्येष्य से जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर दल गठित किया गया है । यह दल खरीफ 2014 में गुण नियंत्रण का कार्य करेगा । दल का प्रभारी सहायक संचालक कृषि को बनाया गया है । दल में जिला समन्वयक (रा.खा.सु.मि.), व.कृ.वि.अ., व.कृ.वि.अ. (संबंधित विकास खण्ड),तकनीकि सहायक (उर्वरक,बीज,पौ.सं. )एवं ग्र्रा.कृ.वि.अ. सदस्य नियुक्त किए गए हैं । उप संचालक कृषि द्वारा गठित दल को षिकायत के आधार पर प्रतिदिन नियमित रूप से विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करनें, आकस्मिक निरीक्षण करने तथा छापामार कार्रवाई कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देष दिए गए हैं ।
मुख्य मंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत, जनपद राजगढ में सामुहिक विवाह सम्मेलन संपन्न
- 32 जोडों ने एक ही मण्डप के नीचे लिए सात फेरे
राजगढ 5जून2014 जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में जनपद राजगढ द्वारा आयोजित मुख्य मंत्री सामुहिक विवाह सम्मेलन में 32 वर-वधुओं ने अपने पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ सात फेरे लिए ओैर दाम्पत्य सूत्र में बंधें । इस मौके पर वर एवं वधु पक्ष के रिष्तेदार,उनके षुभचिन्तक और घराती बने जिला प्रषासन के संबंधित अधिकारी मौजूद थे । सम्मेलन में षासन के निर्देषानुसार घर-गृहस्थी की समग्री प्रदान गई। जनपद स्तरीय मुख्य मंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत सामुहिक विवाह सम्मेलन में देहरीबामन की निःषक्त माया पुष्पद के संग लखनवास के दिनेष पुष्पद ने भी विवाह किया । माया के चाचा श्री भागमल पुष्पद और दिनेष के भाई रोडमल पुष्पद ने बताया कि दोनो अस्थि बाधित हैं । माया ओैर दिनेष के माता-पिता का देहावसान बहुत पहले हो चुका है । दिनेष एम.ए. तक पढा है तथा गांव में ही सिलाई की दुकान है । सौ-डेढ सौ रूपये प्रतिदिन कमा लेता है । जबकि माया सिर्फ साक्षर है । दोनो परिवार माया और दिनेष का घर बसने से बहुत ही खुष और प्रसन्नचित हैं ।
प्रदेश में खाद्य सुरक्षा पर्व 9 जून को
राजगढ 5जून2014 षासन के निर्देशानुसार प्रदेश में 01 मार्च 2014 से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधानों के तहत किया गया है । योजना में अन्त्योदय एवं गरीबी रेखा परिवारो के अलावा 25 अन्य श्रेणियां चिन्हित की गई है,जिन्हें प्राथमिकता परिवार के रूप में लाभ दिया जाना है । अभी भी अनुसूचित जाति/जनजाति एवं 25 अन्य श्रेणियो में बडी संख्या में लाभ पाने वाली जनसंख्या छूटी हुई है । इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मीणा ने बताया कि जिले में 9जून.2014 को पुनः नियुक्त नोडल अधिकारियों को व्दारा घर-घर जाकर घोषणा-फार्म भरवाये जायेगे । उन्हों जिले के सभी पात्र हितग्राहियों से आग्रह किया है कि यदि उनका नाम पोर्टल पर नही जोडा गया है तो वे नियमानुसार घोषणा फार्म भरकर क्षेत्र के नोडल अधिकारियों को उपलब्ध कराये । अनु.जाति/अनु.जनजाति वर्ग के पात्र हितग्राही जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति घोषणा पत्र के साथ नोडल अधिकारी कोे दे । उन्होंने बताया कि राज्य शासन व्दारा यह निर्णय लिया गया है कि 9 जून 2014 को प्रदेश में खाद्य सुरक्षा पर्व का आयोजन किया जायेगा । जिसमें समस्त छूटे हुए परिवारो से संपर्क कर उन्हें पात्रता पर्ची दी जाएगी ताकि उन्हे जुलाई माह में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का लाभ मिल सकें । प्राथमिकता के रूप में इस अभियान में समस्त अनुसूचित जाति/जनजाति के परिवारों को (आयकरदाता और प्रथम,द्धितीय व तृतीय श्रेणी के अधिकारी एवं कर्मचारी को छोडकर) जोडने का कार्य इस अवधि में किया जायेगा । इस हेतु पंचायतवार/वार्डवार नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है । यह सभी घर-घर जाकर छूटे हुए परिवारों का नियमानुसार सर्वे करेंगे और घोषणा पत्र निष्पादित कराकर पोर्टल पर जोडने की कार्रवाई कराएंगे ।
नगरीय निकायों के आरक्षण की कार्रवाई 12 एवं 13 को आरक्षण की प्रकिया के दौरान इच्छुक नागरिक
रह सकतें हैं मौजूद
प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इलैया राजा टी द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जिला राजगढ़ के समस्त नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण म.प्र. नगर पालिका अ.जा, अनु.ज.जा., अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण (नियम 1994) के बनाये गये नियमों के नियम 3,4,5 के अनुसार आरक्षण किया जाना है । उन्होंने बताया कि 12 जून 2014 को प्रातः 10ः30 कलेक्टोरेट सभाकक्ष में न.पा. नरसिहगढ़, न.प. बोड़ा. न.प.तलेन, नवगठित न.प. कुरावर के वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई की जाएगी । इसी प्रकार दोपहर 2ः30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय न.पा. ब्यावरा. न.प. सुठालिया, न.पा. राजगढ़, न.प. खुजनेर के वार्डो के आरक्षण की कार्रवाई सम्पन्न होगी । श्री राजा ने बताया कि 13 जून 2014 को प्रातः 10ः30 कलेक्टोरेट सभाकक्ष नगरीय निकाय न.प.खिलचीपुर, न.प. जीरापुर. न.प.माचलपुर, न.प. छापीहेड़ा तथा दोपहर 2ः30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ही नगरीय निकाय न.प. खिलचीपुर, न.प. जीरापुर. न.प.माचलपुर, न.प. छापीहेड़ा के वार्डो के आरक्षण की कार्रवाई सम्पन्न होगी । उन्होने कहा है कि आरक्षण की प्रक्रिया के समय जो भी नागरिक उपस्थित रहना चाहते हो उपस्थित हो सकते है । इसके साथ ही उन्हौने संबंधित नगरीय निकायों के अधिकारियों को आरक्षण की प्रक्रिया के लिये निर्धारित समय से आधे घण्टे पूर्व उपस्थित रहने के निर्देश दिये है ।
फल पौध रोपण संतरा हेतु 2245 हैक्टर का लक्ष्य प्राप्त, इच्छुक हितग्राहियों के आॅन लाईन पंजीयन प्रारंभ
राजगढ 6जून2014 उप संचालक उद्यान श्री डी.आर.जाटव ने जिले के कृषक बन्धुओ से कहा है कि उद्यानिकी विभाग को वर्ष 2014-15 में फल पौध रोपण संतरा के 2245 हैक्टर के लक्ष्य प्राप्त हुए है। प्राप्त लक्ष्यों को समस्त विकासखण्डों में विभाजित कर समस्त श्रेणी के कृषकों को लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने कृषकों से आग्रह किया है कि वे योजना का लाभ लेने हेतु आॅन लाईन पंजीयन कराएं । पंजीयन कराने हेतु भूमि संबंधी दस्तावेज, मतदाता परिचय पत्र, राषन कार्ड, बैंक पास बुक की फोटो कापी जो कोर बैकिंग से जुडी हो , पासपोर्ट साईज फोटो, अ.जा., अ.ज.जा. कृषकों के लिये उपरोक्त दस्तावेज के साथ-साथ जाति प्रमाण पत्र होना आवष्यक है। योजना संतरा फल पौध रोपण अंतर्गत संतरा की लागत 77000 रूपये प्रति हैक्टर आॅकी गई है तथा इस पर 25 प्रतिषत की अनुदान राषि 19250 रूपये पाॅच वर्षो में देय होगी । अनुदान राषि कृषक के सीधे खाते में जमा की जाएगी ।इस हेतु कृषक नवीन चालू खाता पास बुक की फोटोकापी प्रकरण के साथ संलग्न करना अनिवार्य है । उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत प्रावधान है कि कृषक अपने स्तर पर ही अच्छी गुणवत्ता के पौधे क्रय करंे तथा फल पौध रोपण करंे। फल पौध रोपण करने वाले कृषको को ही योजनान्तर्गत लाभांवित किया जाएगा । कृषक बन्धुओं को मात्र पंजीयन करने से ही योजना का लाभ प्राप्त नही होगा। वे इस हेतु पूर्ण दस्तावेज के साथ संबंधित विकास खण्ड़ के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी को प्रकरण प्रस्तुत करें। यदि लक्ष्य से अधिक प्रकरण प्राप्त होते है तो लाटरी के माध्यम से प्रकरण स्वीकृत होंगे। लाटरी में चुने गये कृषकों को ही लाभांवित किया जाएगा । इसी प्रकार यदि लक्ष्य से कम प्रकरण प्राप्त होते है तो प्रक्रिया एवं मापदण्ड के अनुरूप प्रकरण स्वीकृत किए जाएंगे।
नर्बदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के चेयरमेन द्वारा 44 लाख का ऋण वितरण
राजगढ 6जून2014 नर्बदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के चेयरमेन श्री रावेन्द्र ने राजगढ़ जिले में डीपीआईपी अन्तर्गत ग्राम कचनारिया का भ्रमण गत दिवस किया गया एवं सामुदायिक वित्तीय संगठन का अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने स्वसहायता समूहों से बैंक लिकेंज पर चर्चा की एवं समूहों को गतिविधि आधारित लोन देने के निर्देश सभी ब्रांच मेनेजरो को दिये । ग्राम कचनारिया मंे अध्यक्ष द्वारा स्वसहायता समूहो की सदस्यों द्वारा की गई गतिविधियों का अवलोकन किया तथा सेन्टिग निर्माण, किराना दुकान, सिलाई मषीन, कम्पे्रषर आदि गतिविधयों को देखकर प्रषंसा व्यक्त की गई। यह सभी गतिविधियाॅ बैंक द्वारा फायनेंस,डीपीआईपी द्वारा प्रदाय ऋण,षासकीय योजनाओं से मदद ली गई है। इन गतिविधियों के माध्यम से ग्राम की महिलाओं की आय में 3000 रूपये प्रतिमाह तक की वृद्धि सम्भव हो सकी है। बाद में अध्यक्ष द्वारा स्वसहायता समूह के संघ महिला षक्ति सामुदायिक वित्तीय संगठन का भ्रमण किया गया। जिसमें संगठन द्वारा किये जा रहे कार्य जैसे ग्रामांे मेें जाकर समस्याओं का निराकरण करना, स्वसहायता समूहो को बैंक से ऋण दिलाना, उनके आजीविका निवेष की जानकारी देना एवं बैंक अन्य संस्था द्वारा दिये गये ऋण की वसूली कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्य इस संगठन द्वारा संचालित किये जाने को देखते हुए प्रषंसा की और इस संगठन को काफी सराहा । भ्रमण के दौरान अध्यक्ष रावेन्द्र द्वारा ब्यावरा मंे आयोजित कार्यषाला मंे भागीदारी की गई और एनएमजीबी के स्टाफ एवं डीपीआईपी के स्टाफ के साथ समीक्षा की गई। इस अवसर पर उन्होंने डीपीआईपी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की । वर्ष 2013-14 मंे समूह बंैक लिकेंज मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनएजीबी बैंक के शाखा प्रबन्धक शाखा ब्यावरा, कालीपीठ, राजगढ़ एवं षाखा झाड़मउ को पुरूस्कृत किया । अयोजित कार्यषाला के अंत में डीपीआईपी की ओर से जिला परियोजना प्रबन्धक डाॅं. गगन सक्सेना द्वारा अध्यक्ष श्री रावेन्द्र का आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यषाला का समापन किया गया।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन अंतर्गत छूटे नामों को जोड़नें कंट्रोल रूम स्थापित
राजगढ 6जून2014 मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत राष्ट्र्ीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत जिले में 9 जून 2014 को विशेष मुहिम चलाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी नियुक्त कर शैेष रहे अनु.जाति.अनु.जन जाति एवं अन्य 25 श्रेणियों के परिवारो एवं छूटे हुएँ अन्त्योदय एवं बी.एल परिवारो के घोषणा पत्र भरे जाएगें । जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा संबंधित हितग्राहियों से अपील की गई है कि वे अपना घोषणा पत्र समय पर भर दे जिससे उनकी पत्रता खाद्य सुरक्षा पर्ची जारी हो सके । उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी जनपद स्तर नगर पंचायत स्तर एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई । जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07372-255274 जिला परियोजना अधिकारी,शहरी विकास अभिकरण कार्यालय राजगढ़ में बनाया गया है।इसी प्रकार जनपद एवं नगरीय निकायों के कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं ।
सामूहिक विवाह स्थल पर प्राप्त बालक अपने माता-पिता तक पहुंचा
राजगढ़ 05.06.14/ ,बाल संरक्षण अधिकारी को गत दिवस मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत आयोजित विवाह सम्मेलन स्थल में उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण राजगढ़ से प्राप्त गुमा हुये बालक को उसके माता पिता तक पहुचाने कई बार उद्घोषणा की गई किंतु कोई संरक्षक उपस्थित नही होनें से जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अपने संरक्षण में लेते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ की गई । पंचनामा बनाकर, पुलिस व अस्पताल कार्यवाही हेतु लिया गया व साथ ही उसके संरक्षकों को खोजनें हेतु बालक का व्यापक प्रचार किया । सूचना पाकर रामबाबू व प्रियंका बाई निवासी ग्राम गिंदोरी खुजनेर द्वारा अपने बव्वे की पहचान करने पर उनके सुपुर्द प्राप्त बालक को जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी एवं सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास जिला राजगढ़ द्वारा किया गया ।
फल पौध रोपण संतरा हेतु 2245 हैक्टर का लक्ष्य प्राप्त, इच्छुक हितग्राहियों के आॅन लाईन पंजीयन प्रारंभ
राजगढ 6जून2014 उप संचालक उद्यान श्री डी.आर.जाटव ने जिले के कृषक बन्धुओ से कहा है कि उद्यानिकी विभाग को वर्ष 2014-15 में फल पौध रोपण संतरा के 2245 हैक्टर के लक्ष्य प्राप्त हुए है। प्राप्त लक्ष्यों को समस्त विकासखण्डों में विभाजित कर समस्त श्रेणी के कृषकों को लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने कृषकों से आग्रह किया है कि वे योजना का लाभ लेने हेतु आॅन लाईन पंजीयन कराएं । पंजीयन कराने हेतु भूमि संबंधी दस्तावेज, मतदाता परिचय पत्र, राषन कार्ड, बैंक पास बुक की फोटो कापी जो कोर बैकिंग से जुडी हो , पासपोर्ट साईज फोटो, अ.जा., अ.ज.जा. कृषकों के लिये उपरोक्त दस्तावेज के साथ-साथ जाति प्रमाण पत्र होना आवष्यक है। योजना संतरा फल पौध रोपण अंतर्गत संतरा की लागत 77000 रूपये प्रति हैक्टर आॅकी गई है तथा इस पर 25 प्रतिषत की अनुदान राषि 19250 रूपये पाॅच वर्षो में देय होगी । अनुदान राषि कृषक के सीधे खाते में जमा की जाएगी ।इस हेतु कृषक नवीन चालू खाता पास बुक की फोटोकापी प्रकरण के साथ संलग्न करना अनिवार्य है । उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत प्रावधान है कि कृषक अपने स्तर पर ही अच्छी गुणवत्ता के पौधे क्रय करंे तथा फल पौध रोपण करंे। फल पौध रोपण करने वाले कृषको को ही योजनान्तर्गत लाभांवित किया जाएगा । कृषक बन्धुओं को मात्र पंजीयन करने से ही योजना का लाभ प्राप्त नही होगा। वे इस हेतु पूर्ण दस्तावेज के साथ संबंधित विकास खण्ड़ के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी को प्रकरण प्रस्तुत करें। यदि लक्ष्य से अधिक प्रकरण प्राप्त होते है तो लाटरी के माध्यम से प्रकरण स्वीकृत होंगे। लाटरी में चुने गये कृषकों को ही लाभांवित किया जाएगा । इसी प्रकार यदि लक्ष्य से कम प्रकरण प्राप्त होते है तो प्रक्रिया एवं मापदण्ड के अनुरूप प्रकरण स्वीकृत किए जाएंगे।
नर्बदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के चेयरमेन द्वारा 44 लाख का ऋण वितरण
राजगढ 6जून2014 नर्बदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के चेयरमेन श्री रावेन्द्र ने राजगढ़ जिले में डीपीआईपी अन्तर्गत ग्राम कचनारिया का भ्रमण गत दिवस किया गया एवं सामुदायिक वित्तीय संगठन का अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने स्वसहायता समूहों से बैंक लिकेंज पर चर्चा की एवं समूहों को गतिविधि आधारित लोन देने के निर्देश सभी ब्रांच मेनेजरो को दिये । ग्राम कचनारिया मंे अध्यक्ष द्वारा स्वसहायता समूहो की सदस्यों द्वारा की गई गतिविधियों का अवलोकन किया तथा सेन्टिग निर्माण, किराना दुकान, सिलाई मषीन, कम्पे्रषर आदि गतिविधयों को देखकर प्रषंसा व्यक्त की गई। यह सभी गतिविधियाॅ बैंक द्वारा फायनेंस,डीपीआईपी द्वारा प्रदाय ऋण,षासकीय योजनाओं से मदद ली गई है। इन गतिविधियों के माध्यम से ग्राम की महिलाओं की आय में 3000 रूपये प्रतिमाह तक की वृद्धि सम्भव हो सकी है। बाद में अध्यक्ष द्वारा स्वसहायता समूह के संघ महिला षक्ति सामुदायिक वित्तीय संगठन का भ्रमण किया गया। जिसमें संगठन द्वारा किये जा रहे कार्य जैसे ग्रामांे मेें जाकर समस्याओं का निराकरण करना, स्वसहायता समूहो को बैंक से ऋण दिलाना, उनके आजीविका निवेष की जानकारी देना एवं बैंक अन्य संस्था द्वारा दिये गये ऋण की वसूली कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्य इस संगठन द्वारा संचालित किये जाने को देखते हुए प्रषंसा की और इस संगठन को काफी सराहा । भ्रमण के दौरान अध्यक्ष रावेन्द्र द्वारा ब्यावरा मंे आयोजित कार्यषाला मंे भागीदारी की गई और एनएमजीबी के स्टाफ एवं डीपीआईपी के स्टाफ के साथ समीक्षा की गई। इस अवसर पर उन्होंने डीपीआईपी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की । वर्ष 2013-14 मंे समूह बंैक लिकेंज मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनएजीबी बैंक के शाखा प्रबन्धक शाखा ब्यावरा, कालीपीठ, राजगढ़ एवं षाखा झाड़मउ को पुरूस्कृत किया । अयोजित कार्यषाला के अंत में डीपीआईपी की ओर से जिला परियोजना प्रबन्धक डाॅं. गगन सक्सेना द्वारा अध्यक्ष श्री रावेन्द्र का आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यषाला का समापन किया गया।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन अंतर्गत छूटे नामों को जोड़नें कंट्रोल रूम स्थापित
राजगढ 6जून2014 मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत राष्ट्र्ीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत जिले में 9 जून 2014 को विशेष मुहिम चलाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी नियुक्त कर शैेष रहे अनु.जाति.अनु.जन जाति एवं अन्य 25 श्रेणियों के परिवारो एवं छूटे हुएँ अन्त्योदय एवं बी.एल परिवारो के घोषणा पत्र भरे जाएगें । जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा संबंधित हितग्राहियों से अपील की गई है कि वे अपना घोषणा पत्र समय पर भर दे जिससे उनकी पत्रता खाद्य सुरक्षा पर्ची जारी हो सके । उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी जनपद स्तर नगर पंचायत स्तर एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई । जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07372-255274 जिला परियोजना अधिकारी,शहरी विकास अभिकरण कार्यालय राजगढ़ में बनाया गया है।इसी प्रकार जनपद एवं नगरीय निकायों के कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं ।
सामूहिक विवाह स्थल पर प्राप्त बालक अपने माता-पिता तक पहुंचा
राजगढ़ 05.06.14/ ,बाल संरक्षण अधिकारी को गत दिवस मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत आयोजित विवाह सम्मेलन स्थल में उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण राजगढ़ से प्राप्त गुमा हुये बालक को उसके माता पिता तक पहुचाने कई बार उद्घोषणा की गई किंतु कोई संरक्षक उपस्थित नही होनें से जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अपने संरक्षण में लेते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ की गई । पंचनामा बनाकर, पुलिस व अस्पताल कार्यवाही हेतु लिया गया व साथ ही उसके संरक्षकों को खोजनें हेतु बालक का व्यापक प्रचार किया । सूचना पाकर रामबाबू व प्रियंका बाई निवासी ग्राम गिंदोरी खुजनेर द्वारा अपने बव्वे की पहचान करने पर उनके सुपुर्द प्राप्त बालक को जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी एवं सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास जिला राजगढ़ द्वारा किया गया ।