Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जनवरी )

$
0
0
देवझिरी में कुण्ड,स्टाॅपडेम एवं घाट बनाने की घोषणा
  • मुख्यमंत्री ने रामा में कन्या हायर सेकेण्डरी करने की घोषण की

jhabua news
झाबुआ-- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने झाबुआ जिले में आओं मध्यप्रदेश बनाये सम्मेलन में भाग लेने के बाद जिले के रामा ब्लाक के छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को कमियाॅ दूर कर आवश्यक व्यवस्थाएॅ करवाने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री श्री चोैहान ने जिले के उत्कृष्ट बालक छात्रावास रामा का निरीक्षण किया। बच्चों से चर्चा की बच्चों को ठण्ड से बचाने के लिए एक-एक कंबल और देने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया। छात्रावास की साफ सफाई नियमित करवाने एवं पेयजल की समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिये। कन्या छात्रावास रामा का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री श्री चैहान ने छात्राओं से चर्चा की। कन्या छात्रावास की अच्छी व्यवस्थाएॅ देखकर अधीक्षीका की सराहना की। कन्याओं की मांग पर कन्या हाई स्कूल रामा को कन्या हायर सेकेण्डरी करने की घोषणा की। छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों को श्री चोैहान ने कहा कि बच्चे अच्छे से मन लगाकर पढना विदेश जाकर पढने की इच्छा हो तो मुझे बताना, तुम्हारा मामा तुम्हारी यह इच्छा भी पूरी करेगा। 12 वी पास कर महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर सभी को स्मार्ट फोन भी दूॅगा। 12 वी कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर पास होने के बाद यदि महाविद्यालय में पढाई करोगे तो लैपटाप दूॅगा। ग्राम हिम्मतगढ में पानी की समस्या दूर करने के लिए पेयजल योजना प्रारंभ करने की घोषणा की। ग्राम कालीदेवी के ग्रामीणों ने खाद्यान्न केरोसीन कम मिलने की शिकायत की एवं कुछ लोगो के नाम राशनकार्ड नहीं बनने की शिकायत की। ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए 15 जनवरी को ग्राम कालीदेवी में शिविर लगाकर ग्रामीणों के राशनकार्ड बनवाने के लिए मुख्यमंत्री श्री चैहान के कलेक्टर श्रीमती कियावत को निर्देशित किया। श्री चैहान ने जिले के पर्यटन स्थल, देवझिरी पर शिवमंदिर में अपनी पत्नि श्रीमती साधना सिंह चैहान के साथ पूजा-अर्चना की। देवझिरी में बहने वाली अनवरत जलधारा को देखकर वहाॅ पर उन्होने कुण्ड, घाट एवं स्टाॅपडेम बनवाने की घोषणा की। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान के साथ इन्दौर राजस्व संभाग के संभागायुक्त श्री संजय दुबें, कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत, पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचायत श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान ने रास्ते पर मिलने वाले ग्रामीणों से भी चर्चा कर उनकी समस्याएॅ जानी एवं उन्हें आओ मध्यप्रदेश बनाये अभियान में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।

युवा दिवस पर हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार

झाबुआ --राज्य षासन के निर्देषानुसार स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर आज 13 जनवरी को जिले की सभी षैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेडियों पर आकाषवाणाी के भोपाल स्थित 14 प्रायमरी चैनलस से सूर्य नमस्कार करने के लिए निर्देष प्राप्त हुए। प्राप्त निर्देषों के अनुसार ही षैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों एवं उपस्थित अधिकारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया गया।

क्या है सूर्य नमस्कार
सूर्य नमस्कार भारतीय योग परंपरा का अभिन्न अंग हैं यह विभिन्न आसन मुद्रा और प्राणायाम का वह समन्वय है जिससे षरीर के सभी अंगों अपांगो का पूर्ण व्यायाम होता है। सूर्य नमस्कार बारह स्थितियों से मिलकर बना है। सूर्य नमस्कार के एक पूर्ण चक्र में 12 स्थितियों को क्रम से दोहराया जाता है। सूर्य नमस्कार नामक यह आयाम 7 आसनों का समुच्चय है। 

पहलाआसनः- प्रार्थना की मुद्रा, प्रार्थना मुद्रा एकाग्र एवं षांत अवस्था लाता है तथा रक्त संचार को सामान्य करता है।
दूसरा आसनः-हस्त उत्तानासन यह आसन उदर की अतिरिक्त चर्बी को हटाता है और पाचन को सुधारता है। इससे फेफडे पुश्ट होते है, भुजाओं और कंधो की मांसपेषियों का व्यायाम होता है।
तीसरा आसनः-पदहस्तासन,यह आसन पेट व आमाषय के दोशों को दूर करता है। कब्ज को हटाने में सहायक है। रीढ की लचीला बनाता है एवं रक्त संचार में तेजी लाता है। रीढ के स्नायुओं के दबाव को सामान्य बनाना है।
चौथा आसनः-अष्व संचालनालय उदर के अंगों की मालिष कर कार्य प्रणाली को सुधारता है। पेरो की मांसपेषियों को षक्ति मिलती है।
पांचवा आसनः-पर्वतासन भुजाओं एवं पैरो के स्नायुयों एवं मांसपेषियों को षक्ति प्रदान करता है। मस्तिश्क को क्रियाषील बनाता है।
छठवा आसनः-अश्टांग नमस्कार यह आसन पेैरो और भुजाओं की मांसपेषियों को षक्ति प्रदान करने के साथ ही सीने को विकसित करता है।
सातवां आसनः-भुजंगासन यह आसन पेट संबंधी रोगो को ठीक करने में उपयोगी है साथ ही रीढ के प्रमुख स्नायुओं को नयी षक्ति मिलती है। दमा, ब्रोन्काइटिस इत्यादि रोगो को दूर करने में भी उपयोगी होता है।
सूर्य नमस्कार में बारह स्थितियाॅ होती है। षेश पांच स्थितियां क्रमषः पर्वतासन,अष्व संचालनासन, पाद हस्तासन, हस्त उत्तानासन एवं प्रार्थना की मुद्रा आसन का दोहराव है।
सूर्य नमस्कार के साथ ही प्रणायम भी करवाया गया।
अनुलोम-विलोम प्राणायाम
मस्त्रिका प्राणायाम एवं
भ्रमरी प्राणायाम

जिला स्तर पर विधायक कलेक्टर एवं अधिकारियों ने सूर्य नमस्कार किया
जिला स्तर पर षासकीय उत्कृश्ट विद्यालय झाबुआ में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में झाबुआ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनराजू एस. सहित विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सूर्य नमस्कार एवं प्रणायाम किया।

श्सारी व्यवस्थाएॅ अद्भूत है बच्चों से मिलकर अंतरआत्मा प्रसन्न हो गई, व्यवस्था में लगे सभी मित्रों को बधाई श्: षिवराज सिंह चैहान

jhabua news
झाबूआ---आओ बनाए अपना मध्य प्रदेश कार्यक्रम में झाबुआ पहुॅंचे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान ने यह उक्त उद्गार प्रसन्न मन से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ एवं केन्द्र में संचालित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के छात्रावास के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान परिदर्शक पुस्तिका में अंकित किये, निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्र में संचालित सभी इकाईयों का निरीक्षण किया और उनके संचालन के बारे में जिला कलेक्टर जयश्री कियावत से विस्तार से जाना इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री श्री अन्तरसिंह आर्य संभागायुक्त संजीव दुबे, जिले के तीनों विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरीया, कलसिंह भाबर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप सिंह भूरीया, जिला उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, थोक उपभोक्ता भण्डार के अध्यक्ष विजय नायर, नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिले के समस्त अधिकारी मौजुद थे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केन्द्र में छात्रावासी एवं स्कूली बालकों के लिए जिला थोक उपभेक्ता भण्डार झाबुआ द्वारा उपलब्ध कराये गये वाॅटर फिल्टर एवं दिगम्बर जैन आचार्य चिन्मय सागरजी महाराज जंगलवाले बाबा की ओर से उपलब्ध कराये गयज्ञ वाॅटर कूलर का लोकापर्ण किया । निरीक्षण के दौरान ही मुख्यमंत्री ने केन्द्र के बालकों से उनकी समस्याएॅं जाननी चाही तो मूक बधिर बालकों ने इशारों में बताया कि हम अन्य शाला में जाकर ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे है हमारा स्कूल केन्द्र के परिसर में ही बनाया जावे इस पर मुख्य मंत्री ने उपस्थित अधिकारीयों को केन्द्र परिसर में ही माध्यमिक शाला खोलने हेतु निर्देशित किया, छात्रावास के मूक बधिर बालक राकेश अड़ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह श्रीमति साधना सिंह, संभागायुक्त संजीव दुबे, कलेक्टर जयश्री कियावत की हुबहु नकल उतार कर बताई जिसे मुख्यमंत्री और उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों ने सराहा राकेश ने जब अभिनय किया तो उसके साथियों ने इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष भोपाल में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु आग्रह किया जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा इस बार का गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम विदिशा में है उन्होने संभागायुक्त और कलेक्टर को निर्देशित किया कि वे बच्चों को कार्यक्रम के लिए विदिशा भेजनें की आवश्यक व्यवस्था करें इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं श्रीमति साधना सिंह ने छात्रावास के सभी बच्चों को स्वेटर व टोपी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया का जिससे बच्चे बहुत उत्साहित हुए केन्द्र के समन्वयक शैलेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि, जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र को विगत 4 वर्षों से अनुदान न मिलने व केन्द्र के कर्मचारीयों के मानदेय में वृद्धी हेतु निवेदन किया जिस पर मुख्यमंत्री ने समस्या का शीघ्र निदान का आश्वासन दिया । उसके बाद बच्चों को मुख्यमंत्री उनकी पत्नी श्रीमति साधना सिंह प्रभारी मंत्री श्री अन्तरसिंह आर्य और कमिश्नर इन्दौर सम्भाग ने अपने हाथों से खाना परोस कर खिलाया । मुख्यमंत्री से मिलकर बच्चें और बच्चों से मिलकर मुख्यमंत्री प्रसन्न थे और केन्द्र व छात्रावास की समस्त व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की । 

जैन सोश्यल ग्रुप का शपथ विधि कार्यक्रम संपन्न, पदाधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

jhabua news
झाबुआ--जैन सोश्यल ग्रुप झाबुआ शपथ विधि कार्यक्रम स्थानीय शगुन गार्डन में संपन्न हुआ। इसमें नवनिर्वाचित पदराधिकारियों को पूर्व पदाधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई एवं नियुक्त हुए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में फेडरेशन उपाध्यक्ष एवं रीजन प्रभारी विजेन्द्र गादिया, इंटरनेशनल डायरेक्टर सुशीलजी काॅंठेड़़ एवं रीजन के निवृतमान चेयरमेन भूपेन्द्र बाबेल उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवानजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। नमस्कार महामंत्र गीत लता नाकोड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् गुप के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। स्वागत गीत चिराग जैन नाकोड़़ा ने प्रस्तुत किया। ग्रुप के ग्रुप के ध्येय वाक्य का वाचन अनंश पोरवाल ने किया।

सौंपे गए दायित्व
इसके पश्चात् ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष कमलेश कोठारी द्वारा निर्मल अग्रवाल एवं सचिव उल्लास जैन द्वारा राजेन्द्र संघवी को दायित्व सौंपा गया। उपाध्यक्ष संतोष नाकोड़ा, सह-सचिव सुनीता बाबेल, कोषाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कोठारी, परामर्शदाता कैलाश श्रीमाल, प्रमोद भंडारी, काउंसलिंग सदस्य प्रवीण रूनवाल एवं पंकज मोगरा को शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार संचालक मंडल में मनोज मनोकामना, मनोज संघवी, मनोज कटकानी, विजय पोरवाल, दीपक डूंगरवाल, अमित सकलेचा, वैभव कटकानी, पंकज कोठारी, उषा बाबेल, श्रमती किरण भंडारी को लिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री काठेड़ शपथ की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।

स्मृति चिन्ह किए भेट
इस अवसर पर नवनिर्वाचित हुए ग्रुप के अध्यक्ष निर्मल अग्रवाल द्वारा आगामी होने वाले 10 दिवसीय केरल भ्रमण के बारे में जानाकरी दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत हेमेन्द्र बाबेल द्वारा 175 यात्री को तीर्थ यात्रा ले जाने एवं संतोष नाकोड़ा को पालीताणा स्थित तीर्थ का ट्रस्टी बनाए जाने पर उनका ग्रुप के पदाधिकारियों ने सम्मान किया। इस अवसर पर अनिल संघवी, मेत्री अध्यक्ष मनोज बाबेल एवं अंतिम जैन द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन पंकज मोगत द्वारा किया गया एवं आभार राजेंन्द्र संघवी ने माना।

मारपीट के 02 अपराध पंजीबद्ध:-

फरियादी मूलचंद पिता लीलाजी राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि आरोपी धर्मेन्द्र नेपाली निवासी कल्याणपुरा ने बीडी मांगने की बात को लेकर मारपीट कर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 5/14, धारा 294,506,323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 307 भादवि भी बढ़ाई गई। फरियादी अमरसिंह पिता धनजी भुरिया उम्र 43 वर्ष निवासी मोरझरिया ने बताया कि आरोपी सडिया पिता धनजी भूरिया निवासी मोरझरिया ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर अश्लील गालिया दी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 8/14, धारा 294,323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

म्ंादिर से चांदी के मूकूट सहीम गहने चोरी 
झाबूआ-- विजय पिता हरिहर शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी अगराल ने बताया कि अज्ञात आरोपी जय महाकाली मंदिर का दरवाजे का नकुचा तोडकर अन्दर घुसकर 03 चांदी के मुकुट, 06 चांदी के कडे चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 6/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेड़छाड़ का 01 अपराध पंजीबद्ध:-
झाबूआ-- कु. पायल पिता राजेश चैहान, उम्र 15 वर्ष निवासी पेटलावद ने बताया कि आरोपी करण पिता बालु परमार निवासी सिर्वी मोहल्ला पेटलावद, उसे अपशब्द बोलता रहता है व दोस्ती करने का कहकर परेशान किया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 10/14, धारा 354 भादवि एवं 7/8 लेंगिग अपराध से संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विहिप की नई कार्यकारणी का गठन

झाबुआ--विगत दिनो विष्व हिन्दु परिशद मलावा प्रांत द्वारा स्वर्ण जयंति महोत्सव बडे ही धुमधाम से मनया जाना है इसी को लेकर विगत दिनो प्रांतिय अधिकारियो की उपस्थिती मे खरगोन मे बैठक समपन्न हुई इसमे झाबुआ जिले मे भी नई कार्यकारणी का गठन कर दायीत्व दिये गये इस मे विहिप जिला अध्यक्ष राकेष खेमसरा, जिला उपाध्यक्ष विक्रम भदाले थांदला, कोशध्यक्ष सोनू राठोड थांदला, मंत्री प्रमोद कोठारी, सह मंत्री विनोद पंचाल, धर्म प्रचार प्रमुख संतु बारिया, गौसेवा प्रमुख प्रभुलछेटीया, प्रचार प्रमुख आलोक कुमार द्विवेदी , सेवा प्रमुख केलाष चैयल, मठ मंदिर प्रमुख रामचंद्र परमार, धर्म जागरण प्रमुख सतुजी भगत, बजरंग दल का जिला संयोजक प्रेमसिह बारिया जिला मंत्री प्रमोद कोठारी, सह , सोनू राठोड कोशाध्यक्ष सतसंग प्रमुख बद्वा जी भगत को बनया गया संगठन मंत्री सुखराम बामनियां । विहिप मे हुई इन निुयुक्ति पर इश्ठ मित्रो ने बधाई दी। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>