Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79192

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
सुमित्रा महाजन लोकतंत्र की गरिमा बढ़ायेगीं- शैलेष दुबे 

jhabua map
झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष , संगठन महामंत्री मोहन गिरी विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर ने सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन के लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके यशस्वी कार्यकाल की कामना की है। श्री दुबे ने कहा कि श्रीमती सुमित्रा महाजन ने प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को आठवी बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व देकर मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है। मीरा कुमार के लोकसभा अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त होने के बाद श्रीमती सुमित्रा महाजन ने निर्विरोध निर्वाचित होकर संसद की गौरवपूर्ण परंपराओं और लोकतंत्र में मंदिर की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाए है। इससे आशा की जाती है कि लोकसभा के संचालन में श्रीमती सुमित्रा महाजन के समृद्ध अनुभव का लाभ मिलेगा। भारतीय संसद की गरिमा बढे़गी। उन्हें सभी दलों का सहयोग प्राप्त होगा और वे संसद के कामकाज को बेहतर ढंग से संचालित करने मंे सफल होगीं। पार्टी के जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति प्रदेश कार्य समिति के दौलत भावसार, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, नगर मंडल उपाध्यक्ष प.ं महेन्द्र तिवारी, बाबुलाल अग्रवाल, बबलु सकलेचा, सभी मोर्चा प्रकोष्ठो के अध्यक्षों, सभी मंडल अध्यक्षों  आदि नेे श्रीमती सुमित्रा महाजन के लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी है।

चमत्कारी संत अन्तोनी का पर्व 15 जून को मनाया जायेगा

झाबुआ---- झााबुआ से 8 किमी दूर ग्राम कुण्डला ( अन्तोनपुरा ) में चमत्कारी संत अन्तोनी का पर्व 15 जून रविवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। दोपहर 2 बजे जुलूस जलमाता ग्रोटो से प्रारंभ होगा। इस पर्व के मुख्य याजक व प्रवचक बिषप डाॅ. देवप्रसाद गणावा होंगे, नौवेना प्रार्थना 6 जून से शुरू होकर  14 जून तक चलेगा। दिनांक 7 जून को फादर बेंजामिन पेटलावद, 8 जून को फादर अन्तोन कटारा मेघनगर, 9 जून को फादर मनिक सेवियर एस.ए.सी. ईषगढ, 10 जून फादर अनिल केरकेट्रा गोपालपुरा, 11 जून फादर बसील भूरिया एसवीडी थांदला, 12 जून फादर अमुदकणी पंचकुई, 13 जून फादर सिल्वेस्टर मेडा राणापुर एवं 14 जून को फादर स्टीफन वीटी पीआरओ झाबुआ मुख्य याजक एवं प्रवचक होंगे। इन दिनों में विषेष सहयोग के लिये राजू डामोर, पेट्रिक गणावा, हेन्ड्री मेडा, रूपेष मेडा एवं ग्रेसी निनामा, जेरोम वाखला, मडिया मेडा, श्रीमती अनु भाबोर, नानसिंह मेडा, दीपक मेडा, रावजी कटारा, विताल भाभोर एवं फांसीस मेडा अन्तोनपुरा (कुण्डला ) में उपस्थित रहेंगे। समापन के दिन प्रसादी वितरण लिम्बाजी मेडा द्वारा किया जावेगा। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

क्लस्टर ग्राम  के छूटे हुए हितग्राहियों को भी लाभान्वित करवायें
  • परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक सपन्न

झाबुआ ---- कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में परियोजना सलाहाकार मण्डल की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में आदिवासी उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता योजना अंतर्गत कार्ययोजना एवं प्रस्ताव पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। संविधान के अनुच्छेद 275 (1) विशेष केन्द्रीय सहायता प्राप्त कार्ययोजना/प्रस्ताव पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। बैठक में विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक, थांदला श्री कलसिंह भाभर, अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष पेटलावद श्री हीरालाल डाबी, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामा श्रीमती विमला डामोर, परियोजना प्रशासन आईटीडीपी श्री महेश पाटीदार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष जिन कलस्टर ग्रामों को योजना में लिया गया था, उन ग्रामों में जो व्यक्ति योजना के लाभ से छूट गये है, उनके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे और उन्हें लाभान्वित करवाये। जिन व्यक्तियों को योजना लाभ अथवा उपकरण दे रहे है, उन्हें समझायें कि वह इसका बेहतर उपयोग कर अपना आर्थिक विकास करे। शासन के निर्देशानुसार ऐसे काम जो मनरेगा योजना में किये जा रहे है, उन्हें 275(1) में नहीं लिया जाये। इसलिए अब इस योजना में उन कार्यो को नहीं लिया जा रहा है। छात्रावासों में बाउण्ड्रीवाल,शौचालय,स्नानागार बनेगे बैठक में संविधान के अनुच्छेद 275(1) विशेष केन्द्रीय सायता प्राप्त योजना में कन्या छात्रावास पलासडोर, ग्वाली, कल्याणपुरा में बाउण्ड्रीवाल बनाने का अनुमोदन किया गया। साथ ही 49 छात्रावास आश्रमों में शौचालय स्नानागार बनाने का अनुमोदन किया गया। परिवार के समग्र विकास के लिए कार्य योजना बनेगी बैठक में कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने बताया कि परिवार को बीपीएल से एपीएल में लाने के लिए योजना का लाभ दे और उसे फालोअप करते रहे। जिले के बी.पी.एल परिवारों के समस्त विकास के लिए जिले में कार्य योजना तैयार की जा रही है। प्रत्येक परिवार में शिक्षा का स्तर क्या है, काम क्या करते है। किस गतिविधि से क्या कमाता है। अपनी आय को कहाॅ खर्च कर रहा है, सिंचाई का क्या साधन है। खेती के लिए उसकी क्या-क्या आवश्यकताएॅ है। खेती नहीं है, तो उनके लिए क्या किया जा सकता है। परिवार की आवश्यकताओं को चिन्हित कर उसे आईटीडीपी की योजना के साथ ही शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी देकर े लगातार तीन वर्ष तक फालो कर उसकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने के प्रयास किये जायेगे। अब व्यक्ति एक से अधिक योजना का लाभ ले सकेगा बैठक में परियोजना प्रशासक आई टी.डी.पी. श्री पाटीदार ने बताया कि आदिवासी विकास उपयोजना में एक व्यक्ति को 30 हजार रूपये तक का लाभ एक वर्ष में दिया जाता है। व्यक्ति 30 हजार की राशि से एक से अधिक योजनाओं का लाभ ले सकता है। जैसे उसके पास एक बैल है तो वह बैल जोडी योजना के तहत एक बैल ले सकता है। शेष राशि से डीजल पंप/विद्युत पम्प, आटा चक्की,गाय,भैस, किराना दुकान, पीवीसी.पाइप, सेंटिंग का सामान इत्यादि में से कुछ भी ले सकता है, जिससे वह अपना आर्थिक विकास तीव्र गति से कर सकता है।
9 करोड 27 लाख के निर्माण कार्य अनुमोदित आदिवासी विकास उपयोजना अंतर्गत अति आवश्यक निर्माण कार्यो छात्रावास आश्रम में शौचालय स्नानागार, बाउड्रीवाल आंगनवाडी भवन,गोदाम भवन, पुलिया, रोड बनाने के लिए 9 करोड 27 लाख के निर्माण कार्यो को परियोजना सलाहकार मण्डल के सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर स्थगित
   
झाबुआ ---- अंतरवेलिया में 7 जून 2014 को आयोजित होने वाला जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत अंतरवेलिया जनपद पंचायत झाबुआ त्रि-स्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन उत्तरार्ध 2014 वर्तमान में प्रचलित होने एवं आचार संहिता लागू होने से स्थगित किया गया है।

समस्त अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय पर रहे

झाबुआ ---कलेक्टर  बी.चन्द्रशेखर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने मुख्यालय पर रहे एवं कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय पर रहे, यह सुनिश्चित करे एवं इस आशय का प्रमाण-पत्र कलेक्टर कार्यालय झाबुआ को देना सुनिश्चित करे।

आपदा राहत के लिए बैठक 9 जून को

झाबुआ---- जिले में अतिवृष्टि, बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए बनाई गई कार्ययोजना की समीक्षा के लिये बैठक का आयोजन 9 जून को दोपहर 1.00 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में किया गया है। आपदा राहत के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशों के साथ चैक लिस्ट भेजी गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर करेगे।

प्रदेश के गृहमंत्री के बयान को जिला पंचायत अध्यक्षा ने बताया महिलाओं का अपमान मुख्यमंत्री से पद से हटाने की मांग की गई 

झाबुआ--- उत्तर प्रदेश में  बलात्कार एवं हत्याओं की घटनाओं को लेकर मुलायमसिंह यादव एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयानों का समर्थन करते हुए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाबुलाल गौर द्वारा उनके बचाव में दिये गये गये बयान एवं  महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के कथन को लेकर जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे अत्यन्त ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं समुचि महिला शक्ति का अपमान बताया है । सुश्री भूरिया ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मध्यप्रदेश में भी निरन्तर बिगड रही कानून एवं व्यवस्था के चलते  महिलाओं के उत्पीडन, बलात्कार, महिलाओं पर हो रही बर्बरता  एवं महिला पीडिताओं की हत्या कीजिम्मेवारी लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अपनी खामियों कोस्वीकार करने की बजाय महिलाओं ही पाठ पढा रहे है । सुश्री भूरिया के अनुसार यह अत्यन्त ही दुखद पहलू है । जहां प्रदेश का मुख्यमंत्री अपने आप को भानजियों का मामा कहलाने में गर्व महसूस कर रहे हे वही उनके ही राज में महिलाएं वे बेटिया सुरक्षित नही है । प्रदेश एवं जिले में बलात्कार का औसत दिन ब दिन बढता जारहा है और प्रदेश सरकार  इस असफलता के जिम्मदार अपनी जवाब देही से बच रहे है । झाबुआ जिले में भी  कानून एवं व्यवस्था जर्जर हो चुकी है । अपराधसी तत्व भाजपा नेताओं के संरक्षण में फल फुल रहे है । जिले में बलात्कार की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है । सुश्री भूरिया ने व्यंगात्म लहजे में कहा कि  जिले की जनता सब कुछ देख रही है कि अच्छे दिन किन लोगों के आये है । कलावती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि महिलाओं का अपमान करने वाले प्रदेश के गृहमंत्री बाबुलाल गौर को तत्काल ही गृह मंत्री से हटाया जावे एवं गृहमंत्री बाबुलाल गौर को सचेत  कियाजावे कि इस प्रकार महिलाओं के अपमान के बयान नही देवे । कलाती ने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार का विरोध कर रही है वही मध्यप्रदेश के जिम्मेवार गृह मंत्री उनका खुले आम समर्थन कर रहे है । इससे भाजपा की मानसिकता उजागर होती है ।

बिजली  संकट को लेकर मचा हा-हा कार,  कांग्रेस ने दी आन्दोलन की चेतावनी 

झाबुआ--- जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया, युवा नेता डा. विक्रांत भूरिया, हेमचन्द डामोर, बण्टू अग्निहोत्री आहिद ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमत्री शिवराजसिंह चैहान के 24 घण्टे बिजली दे के वादे की पोल खुल गई है । मुख्यमंत्री व भाजपा नेता व मंत्रियों के बडे बो की हकीकत यह है कि जिले के कई नगरों व गा्रमीण इलाकों में बिजली कटाति से हा हा कार मचा हुआ है । भर गरमी मंे बिजली की घोषित व अघोषित कटोति की जारही हे । विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के समय  वोट लेने के लिये प्रदेशवासियों को स्वर्णीम मध्यप्रदेश  बनाने व अच्छे दिन आने वाले है का सपना दिखाया गया था । लेकिन अच्छे दिन आने की बजाय प्रदेश व जिले में बुरे दिन आगये हे । जिलेवासी भर गर्मी में सुबह,दोपहर,शाम  औरा रात्रि के समय धंटो बिजली कटौति की मार झेलने को मजबुर है । प्रदेशसरकार द्वारा  बिजली उत्पादन में वृद्धि के बडे बडे  कीर्तिमान स्थापित करने का दावा गया जाता रहाहै जबकि राज्य में कई बिजली उत्पादन ईकाईया बंद पडी हुई है । भाजपा की कथनी एवं करनी में अंतर है । जनता को इसका एहसास हेाने लगा है कि भाजपा की करनी कथनी में किता अंतर है । कांग्रेस नेता ने कहा है कि बिजली संकट को लेकर गा्रमीण जनता भाजपा को कोस रही है । दि ऐसी ही व्यवस्था बनी रही  तो जनता के साथ मिल कर आन्दोलन करने के लिये बाध्य होना पडेगा ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79192

Trending Articles