प्रदेश में एक लाख से अधिक प्रेरक बने-स्कूल शिक्षा मंत्री श्री जैन
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस चंद्र जैन शुक्रवार को विदिशा आए। यहां सर्किट हाउस मंे पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल चलें हम अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए प्रेरक नियुक्त किए जा रहे है अब तक प्रदेश में एक लाख से अधिक व्यक्तियों द्वारा मिस्ड काल देकर प्रेरक हेतु पंजीयन कराया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री जैन ने कहा कि पांचवीं एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षाए पुनः प्रारंभ की जा सकें पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में छात्रों की संख्या के अनुपात अनुसार शिक्षकों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह, पूर्व विधायक श्री गुरूचरण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, महामंत्री श्री श्यामसुन्दर शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
स्कूलों में पेयजल, शौचालय होना अनिवार्य-कलेक्टर श्री ओझा
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शुक्रवार को निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सभी शासकीय स्कूलों में पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ शौचालय का निर्माण कार्य शासन के दिशा निर्देशानुसार कराया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे निर्माण कार्य जो विगत दो-तीन वर्षो से स्वीकृृत किए गए है लेकिन अपरिहार्य कारणों से प्रारंभ नही हुए है उन्हें जिला स्तरीय निर्माण समिति की बैठक के माध्यम से निरस्त कराने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि वे निर्माण कार्य जिनके लिए पंचायते ऐजेन्सी है वे सभी कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण कराए जाएं ताकि पंचायत चुनाव प्रक्रिया के पहले राशियों का सदुपयोग कर अधोसंरचनाएं निर्मित हो सकें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि पूर्व के सरपंचों द्वारा राशि आहरण करने के उपरांत भी निर्माण कार्य प्रारंभ नही कराए या फिर अधूरे है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए इसी प्रकार उन्होंने वर्तमान सरपंचो के द्वारा निर्माण कार्यो में कोताही बरती जाती है तो उनके खिलाफ धारा 40 के तहत नोटिस जारी करने के भी निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि जिले का एक भी आंगनबाड़ी केन्द्र किराए के भवनों में संचालित ना हो इसके लिए स्कूलों में विशेष तौर पर अतिरिक्त कक्षो का निर्माण कराया गया है। उन्होंने नवीन अतिरिक्त कक्षो में ही आंगनबाड़ी केन्द्र बनाएं जाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि 16 जून से सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाना है इससे पहले स्कूलों की मरम्मत, पुताई और आवश्यकतानुसार फर्नीचर की व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाए ताकि छात्रों को नए परिवेश में पढ़ाई करने में कोई परेशानी ना हों। जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने इससे पहले ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ग्राम पंचायतों में किए जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री घोषणा के परिपालन में क्रियान्वित निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश उन्होंने संबंधितों को दिए। उन्होेंने कहा कि प्रत्येक पंचायतों को कम्प्यूटर प्रदाय किए गए है जिनके माध्यम से अब वीडियो कान्फ्रंेसिग जिला स्तर से सीधे की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन कम्प्यूटरों का उपयोग मस्टर रोल तैयार करने में किया जाए ताकि सीधे आॅन लाइन वेबसाइट पर जानकारियों अंकित की जा सकें। उन्होंने विभिन्न प्रकार की पेंशन की राशि हितग्राहियों को समय पर मिले के लिए भी पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जायें। इस दौरान बतलाया गया कि हितग्राहियों को उनके बैंक खाते में हर माह सीधे राशि जमा कराई जा रही है। जिपं सीईओ श्री सिंह ने कहा कि वर्षाकाल के पहले प्रत्येक पंचायत में पौधरोपण कार्य किए जाए इसके लिए पहले से तैयारियां सुनिश्चित की जाए और वर्षा प्रारंभ होने से पहले पौधे रोपित किए जाए। मध्यान्ह भोजन विद्यार्थी डायनिंग टेबिल पर करें इसके लिए उन्होंने प्रत्येक जनपद में दस-दस स्कूल चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंनंे कहा कि आवश्यकता पडे तो डायनिंग हाल का भी निर्माण कराया जाए साथ ही साथ पानी की टंकियां भी रखी जाए ताकि बच्चे सुगमता से पानी प्राप्त कर सकें। जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह ने कहा कि कुपोषित बच्चों के माता-पिता, अभिभावकों को स्व-रोजगार योजनाओं से जोड़ा जाना है इस हेतु ग्रामवार कार्ययोजना तैयार की जाए ताकि अमुक व्यक्ति को किस योजना के तहत स्वरोजगार संचालन हेतु लाभाविंत किया जा सकता है। स्कूल चले हम अभियान के प्रति जन जागृृति लाने के लिए हर स्तर पर सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रेरक की भूमिका निभाने हेतु जिनके द्वारा पंजीयन कराया गया है उनके लिए विकासखण्ड स्तर पर 12 जून को प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उन्हें एक-एक किट भी प्रदाय की जायेगी।
अनुपस्थित निकायो के अधिकारियों की एक-एक वेतनवृृृद्धि रोकने के निर्देश
- बाढ़ नियंत्रण तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शुक्रवार को बाढ़ नियंत्रण की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। उक्त बैठक में अनुपस्थित बासौदा, सिरोंज, लटेरी एवं कुरवाई निकायों के अधिकारियों की एक-एक वेतन वृृद्धि रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि गतवर्ष जिन बस्तियों में वर्षारूपी जल का ठहराव अधिक हुआ है उन क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है। इन क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रत्येक तहसील, जनपद में भी एक-एक बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम का संचालन किया जाए। उन्होंने अस्थायी शिविर बनाए जाने हेतु स्थलांे का चिन्हांकन कर सूची जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए वही स्वास्थ्य विभाग केअधिकारियों से कहा कि डिपो होल्डरों के पास पर्याप्त दवाईयां भण्डारित कराई जाए। इसी प्रकार पशु हानि ना हो के लिए विभाग पृृथक से कार्य योजना तैयार करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि बांधो से पानी छोड़े जाने के पहले निचले स्तर की बस्तियों के रहवासियों को सूचित किया जाए। उन्होंने इन क्षेत्रों के लोगों से सतत सम्पर्क करने हेतु उनके मोबाइल नम्बरों की सूची संकलित करने के भी निर्देश दिए। इससे पहले जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण हेतु तैयार की गई कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि प्रत्येक तहसील स्तर पर कम से कम चार-चार तैराक, गोताखोर की नियुक्तियां की जाएं इस कार्य में स्थानीय तैराकों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने उनके मोबाइल नम्बर थानांे में दर्ज कराने की भी अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुख्य नदी नालों के मार्गो पर बेरीकेट््््स, ड्राफगेट लगाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि स्थानीय एसडीएम एवं एसडीओपी इसी प्रकार की बैठक पृृथक से आहूत कर स्थानीय गणमान्य नागरिकों कोे बाढ़ नियंत्रण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराने की अपेक्षा व्यक्त की।
जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक 16 को
अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक 16 जून को आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगी। समिति के सदस्य, सचिव ने बैठक एजेण्डा के संबंध मंे बताया है कि अत्याचार निवारण आकस्मिकता योजना के तहत अपै्रल एवं मई तक स्वीकृृत राहत राशि का वितरण, पीडि़त व्यक्तियों एवं साक्षियों को दिए जाने वाले यात्रा भत्ता, भरण पोषण एवं आहार व्यय और मजदूरी के अलावा चिकित्सा सुविधा, जीवन निर्वाह भत्ता की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा पुलिस विवेचना मंे लंबित प्रकरणों, विशेष न्यायालय में निराकृृत एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा इत्यादि शामिल है।
खाद्य सुरक्षा पर्व सप्ताह का आयोजन नौ से
जिले में खाद्य सुरक्षा पर्व सप्ताह का आयोजन 9 से 16 जून तक किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सर्वे में शामिल नही हो पाए ऐसे परिवारों से फार्म भरवाए जायेंगे। इसके लिए ग्राम, वार्डवार प्रभारी नियुक्त किए गए है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति के 29 हजार 532 परिवारों के एक लाख 15 हजार 122 सदस्यों से फार्म प्रपत्र-अ में जानकारियां भरवाई जायेगी इसी प्रकार अन्य के द्वारा प्रपत्र-ब में जानकारियां अंकित की जायेगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के हाथ ठेला, घरेलू कामकाजी महिलाएं, केश शिल्पी और रिक्शा चालकों को भी जोड़ा गया है। खाद्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रत्येक जनपद, नगरीय निकाय में एक-एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा जिसके माध्यम से सायं पांच बजे तक प्रगति की सूचना दी जायेगी वही आवश्यकता पड़ने पर एसएमएस से भी अवगत कराया जाएगा।
अन्त्योदय मेला स्थगित
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा सात जून को विदिशा जनपद पंचायत में आयोजित होने वाला खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है कि जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया है आयोजन की नवीन तिथि से पृृथक जारी की जायेगी।