Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून)

$
0
0
आंगनवाड़़ी केन्द्र के बच्चों को मिली फेयरवेल, स्कूल भेजने उनकी माताओं को किया प्रेरित

rajgarh news
राजगढ 7 जून 2014 छात्र-छात्राओं को अधिकांषतः किसी विद्यालय या काॅलेज की षिक्षा पूरी कर लेने के बाद ही जूनियर छात्रों द्वारा सीनियर छात्रों को फेयरवेल पार्टी का आनन्द लेते सुना होगा । स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत संभवतः प्रदेष में पहली बार ऐसे प्रयास किए गए हो कि आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों को स्कूल में प्रवेष लेने के लिए बिदाई पार्टी मिली हो । ऐसा ही नवाचार आज जिले की कालीपीठ ग्राम के तीन आंगनवाड़ी केन्द्रो पर  पांच से छः वर्ष की आयु के 21 बालक एवं बालिकाओं को तिलक , रोली लगा तथा उपहार देकर आगे की पढाई जारी रखने  स्कूल जाने के लिए विदाई देकर किया गया । इसके साथ ही  उनकी माताओं को स्कूल में प्रवेष दिलाने हेतु प्रेरित भी किया गया कि वे अपने बच्चों को स्कूल में प्रवेष अवष्य दिलवाएं । आयोजित इस बिदाई कार्यक्रम में  सहायक संचालक महिला बाल विकास श्रीमती सावित्री राठौर ,श्रीमती निर्मला  आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित आंगनवाडी के बच्चों की माताएं एवं अन्य ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी। उल्लेखनीय है कि 16 जून 2014 से स्कूल खुलेंगे । जनसंख्या के आंकडों के मुताबिक जिले में लगभग 40,000 बच्चों के प्रवेष पहली कक्षा में होना है । अभियान की सफलता और 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को स्कूलों में प्रवेष दिलाने के लिए कार्य योजना और रणनीति बनाई गई है, में नवाचार भी षामिल हैं । इसी क्रम में गतदिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इल्ैाया राजा टी द्वारा महिला बाल विकास विभाग राजगढ के परियोजना अधिकारियों  एवं पर्यवेक्षकों की आयोजित बैठक में विभागीय अमले को स्कूल चलें हम अभियान को गति देने निर्देष दिए गए थे । 

समन्वय हेतु समूह गठित

राजगढ 7 जून 2014 मध्यप्रदेष शासन सामान्य प्रषासन विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देषों के अनुक्रम में 01 जुलाई से 15 अगस्त के मध्य कक्षा 01 से 12 तक के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों को जाति प्रमाण-पत्र लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्रदाय किये जाने है। इस उद्देष्य से जिले में अभियान के क्रियान्वयन की समस्त व्यवस्थाओ के समन्वय हेतु समूह का गठन किया गया है। समूह में प्रभारी कलेक्टर श्री इलैया राजा टी द्वारा श्री अमरपाल सिंह अपर कलेक्टर राजगढ को अध्यक्ष तथा श्री रामप्रकाष अहिरवार संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग, श्री नारायण मासतकर जिला षिक्षा अधिकारी राजगढ़ एवं श्री विक्रम सिंह राठौर जिला परियोजना समन्वयक (सर्व षिक्षा अभियान ) को सदस्य बनाया गया है। समूह में श्री अभिनव जैन जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन राजगढ़ सदस्य सचिव रहेंगे। समूह में समस्त अधिकारी समन्वय स्थापित कर शासन के निर्देषों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिष्चित करेंगे। 

आरसेटी राजगढ़ में ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट का निषुल्क प्रषिक्षण

राजगढ 7 जून 2014 राजगढ़ केन्द्रीय सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के दिषा निर्देषों के अनुसार प्रत्येक जिले में आरसेटी स्थापित हुए है। राजगढ़ जिले में आससेटी का प्रायोजक बैंक आॅफ इंडिया है। आरसेटी प्रभारी श्री सुरेष चंद्र जैन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आरसेटी राजगढ़ 9 जून 2014 (सोमवार) से 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट का प्रषिक्षण प्रारंभ कर रहा है। यह प्रषिक्षण निःषुल्क है। प्रषिक्षणार्थियों को भोजन, चाय-नाष्ता एवं प्रषिक्षण सभी निःषुल्क  है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली सभी जाति वर्ग की 18 वर्ष से 45 वर्ष के युवतियों/ महिलाये इस प्रषिक्षण में शामिल हो सकती है।

बैठक 9 को
राजगढ 7 जून 2014 स्कूल चले अभियान 2014 के सफल क्र्रियान्वयन हेतु राजगढ अनुभाग अन्तर्गत समस्त प्रेरकों(साक्षर भारत योजना) की बैठक दो स़त्रों में 9 जून 2014 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रातः11 बजे से एवं दोपहर 2 बजे से बुलाई गई है । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ श्री आर.पी.अहिरवार द्वारा अनुविभाग के समस्त प्रेरकों एवं संकुलों के जनषिक्षकों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देष दिए गए हैं ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>