Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

गैस के दाम पर आप के आरोप में दम नहीं : रिलायंस

$
0
0

reliance gas
प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाए जाने की आम आदमी पार्टी (आप) की आम चुनाव पूर्व आशंका को मूर्त रूप दिए जाने की सभी तैयारियों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस बात से इनकार किया है कि उसे नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से हाइड्रोकार्बन की मूल्यवृद्धि का कोई आश्वासन मिला है। आप लगातार यह आरोप लगाती रही है कि मोदी रिलायंस को प्राकृतिक गैस की मनमानी कीमत दिलाने पर आमादा हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारी हालांकि आश्वासन पत्र जारी किए जाने से इनकार कर रहे हैं, मगर आप ने एक पत्र भेजकर नई सरकार से रिलायंस इंडस्ट्रीज को गैस की कीमत को लेकर भेजे गए पत्र को सार्वजनिक करने की मांग की है।

ज्ञात हो कि दो दिनों पहले समाचार माध्यमों में अगले महीने प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ने की आशंका जाहिर की गई थी। इस मूल्यवृद्धि से गैस आधारित बिजली, उर्वरक और राष्ट्रीय राजधानी सहित कई शहरों में वाहनों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल की जा रही सीएनजी महंगी हो जाएगी और 'अच्छे दिन'आने से पहले लोगों पर महंगाई की मार पड़ेगी। गैस की कीमत अप्रैल से बढ़ाने का प्रस्ताव पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने किया था, क्योंकि पुराने मूल्य का करार 31 मार्च को ही खत्म हो गया था। लेकिन आप की आपत्ति के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव संपन्न होने तक इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था।

रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा है, '3 अप्रैल के हमारे पत्र के जवाब में 21 अप्रैल को मिले संदेश के बाद कोई संदेश नहीं मिला है।'कंपनी ने हालांकि उस पत्र के मजमून के बारे में खुलासा नहीं किया है। रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा, "शराफत यही कहती है कि इस तरह के गोपनीय पत्राचार का मजमून पत्र भेजने वाले से ही पता किया जाना चाहिए।" पत्र के संबंध में पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा है कि यह ठेकेदार को दिया गया एक सामान्य स्पष्टीकरण था। यह साफ करते हुए कि नरेंद्र मोदी सरकार के सत्तासीन होने के बाद किसी तरह का पत्राचार नहीं किया गया है, पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि अप्रैल में भेजे गए पत्र में सिर्फ निर्वाचन आयोग के आदेश पर रखी गई यथास्थिति पर सफाई दी गई थी।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने अपना नाम जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर बताया कि आयोग के आदेश पर स्पष्टीकरण में यह बताया गया था कि गैस की नई कीमत संबंधी अधिसूचना 1 जुलाई से शुरू हो रहे पखवाड़े में की जा सकती है। उन्होंने कहा, "शर्तो के मुताबिक गैस की कीमत हर पखवाड़े के लिए अग्रिम में अधिसूचित की जाती है। इसके बगैर नई कीमतें लागू नहीं हो सकती हैं। चूंकि हमें अधिसूचना को स्थगित रखने को कहा गया है तो यह स्वाभाविक है कि इस मामले में शीघ्रता बरतने पर भी हम 1 जुलाई से शुरू हो रहे पखवाड़े में ही नई कीमतें जारी कर सकते हैं।"इस मसले पर बातचीत के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय प्रधानमंत्री कार्यालय से अगले हफ्ते संपर्क कर सकता है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>