देश के 200 जिलों में एक साथ खेलीं सैकड़ों टीमें
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर की पहल पर स्वामी विवेकानन्द की स्मृति में विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत हुर्इ है। पूरे भारतवर्ष में 11 जनवरी से 25 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 200 जिलों की 3200 टीमें हिस्सा लेंगी। करीब 40 हजार युवा खिलाड़ी युवा मोर्चा के बैनर तले क्रिकेट में अपना हुनर दिखायेंगे। अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता को विवेकानन्द कप दिया जायेगा, जिसका फार्इनल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में होगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने चण्डीगढ़ में विवेकानन्द कप का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज शुरू हुआ यह टूर्नामेंट देश का अब तक का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट बनेगा जिसमें हजारों टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट के माध्यम से हम स्वामी विवेकानन्द जिनका एक नाम नरेन्द्र नाथ भी था को नमन कर रहे हैं। हमारा मानना है कि देश को एक नरेन्द्र नाथ ने दिशा दिखार्इ थी अब देश को एक और नरेन्द्र की जरूरत है जो देश को एक बार फिर नर्इ ऊंचार्इयों तक ले जा सके। देश के हर जिले में यह प्रतियोगिता 11 जनवरी से 25 फरवरी तक चलेगी जिसमें हर जिले में 16 या उससे अधिक टीमें भाग लेंगी। 11 जनवरी से 17 जनवरी तक जिला स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी व 22 जनवरी से 26 जनवरी तक जिले में विजेता टीमों की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। जहां एक तरफ 7 फरवरी से 12 फरवरी तक क्षेत्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी वहीं 20 से 25 फरवरी तक देश की सर्वश्रेष्ठ टीम छांटने के लिए प्रतिस्पर्धा होगी।
हिमाचल के मंत्री के खिलाफ महिलाओं का अंदोलन
धर्मशाला, 14 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों महिलाओं के निशाने पर एक मंत्री आ गये हैं, मंत्री महोदय के खिलाफ अंदोलन दिन ब दिन गति पकड़ता जा रहा है। जिससे मंत्री महोदय की परेशनियां बढ़ती जा रही हैं। दरअसल मामला प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री जी एस बाली का है।प्रदेश में नये राशन कार्ड बनाने के लिये अब परिवार का मुखिया पुरूष नहीं महिला ही होगा। सरकार का यह फरमान महिलाओं को नागवार गुजरा है। महिलाओं की दलील है कि उन्हें परिवार का मुखिया नहीं बनना है।जिस तरीके से पहले राशन कार्ड में परिवार का मुखिया पुरूष होता था। उसी तरह ही अब होना चाहिये। इसी मुद्दे को लेकर महिलाओं का अंदोलन चल रहा है। अंदोलन में महिलायें जी एस बाली को खूब कोस रही हैं। उनके खिलाफ नारे लग रहे हैं हाय तौबा मची है। सबसे बड़ी देखने वाली बात यह है कि अब यह अंदोलन मंत्री महोदय के अपने चुनाव क्षेत्र में भी फैल गया है। यही वजह है कि मंत्री महोदय को इस सबमें राजनिति दिखाई दे रही है। लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रमेश धवाला को इसमें कोई राजनिति दिखाई नहीं दे रही। धवाला पहले इसी महकमें के मंत्री रह चुके हैं। व दलील दे रहे हैं कि सरकार जनभावनाओं के खिलाफ कोई भी फैसला नहीं ले सकती। उन्होंने इस सबको बेतुका फैसला करार दिया है। धवाला हैरान है कि परिवार का मुखिया महिला कैसे हो सकती है। यह परंपरा सालों से चलती आ रही है कि परिवार का मुखिया पुरूष होता है। उन्होंने कहा कि नये राशन कार्ड बनाने में सोनिया गांधी, वीरभद्र सिंह व विभाग के मंत्री की तस्वीर लगाना भी बचकानी हरकत है। धवाला का कहना है कि जनता इन बेतुके फैसलों को कतई भी सहन नहीं करेगी।
खाद्य सुरक्षा बिल के अनुरूप ही जोड़े गये राशन कार्ड में महिला मुखिया के नाम
धर्मशाला, 14 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। महिलाओं को राशन कार्ड के आधार पर परिवार का मुखिया दर्शाना फूड सिक्योरिटी बिल का एक हिस्सा है। यह बात खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री जीएस बाली ने आज यहां प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये कही। बाली ने बताया कि प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रही है जोकि तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार में जब इस बिल को पास किया जा रहा था तो उन्हीं की पार्टी की मुख्य नेत्री ने इसकी भरपूर प्रशंसा की थी तथा कहा था कि इससे समाज मेें महिलाओं के सम्मान में और अधिक बढ़ौतरी होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में किया जा रहा यह विरोध प्रदेश की महिलाओं को मिल रहे सम्मान का सीधा विरोध है जबकि विपक्ष इस विषय पर सभी को गुमराह कर रहा है। श्री बाली ने प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेताओं से इस बात का स्पष्टीकरण मांगा की जिस-जिस प्रदेश में उनकी सरकारें हैं क्या वहां महिलाओं के नाम पर राशन कार्ड नहीं बनाये जा रहे तथा उन्हें केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खाद्य सुरक्षा योजना के अन्र्तगत राशन नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रदेश की महिलाओं को गुमराह कर उन्हें यह बता रहा है कि उन्हें मनरेगा के तहत रोजगार प्राप्त नहीं हो पायेगा जोकि पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में कुछ ऐसी घटनायें सामने आई हैं जिनमें विधवा एवं तलाकशुदा महिलाओं को स्वयं का राशन कार्ड बनाने के लिये दिक्कतों का सामना करना पडा है जबकि सरकार के इस निर्णय से ऐसी महिलाओं को लाभ प्राप्त होगा तथा बोगस राशन कार्ड पर भी अंकुश लग पायेगा। उन्होंने प्रदेश के सभी परिवारों से 20 जनवरी से पूर्व अपने नये राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करने के लिये कहा। बाली ने बताया कि प्रदेश के बीपीएल तथा अंतोदय परिवारों के लिए 25 करोड़ रूपये का उपदान जारी कर ऐसे परिवारों के लिये राशन का स्टॉक सम्बन्धित डिपूओंंं को उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि राशन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश में संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में दो उडन दस्तों का गठन किया गया है जोकि औचक निरीक्षण कर राशन की गुणवत्ता जांचेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त डिपूओं की पहचान हेतु उन्हें विशिष्ट पहचान क्रमांक प्रदान किये जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत पर डिपू की समय पर पहचान की जा सके। उन्होंने हर डिपो धारक से उपभोक्ता को बिल जारी करने एवं खाद्य वस्तुओं की मूल्य सूची लगाने के निर्देशों की पालना करने को कहा ।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विरुद्ध लगाए आरोप साबित हो चुके हैं
शिमला, 14 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने कहा है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विरुद्ध लगाए आरोप साबित हो चुके हैं। ऐसे में उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए। पालमपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि वकामुल्ला चंद्रशेखर की परियोजना को मुख्यमंत्री द्वारा दी गई एक्सटेंशन से साफ है कि मामला भ्रष्टाचार का है। एक तरफ कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी जीरो टोलरेंस की बात करते हैं, तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करते। श्री नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 1983, 1993 व 2003 में सत्ता में आने के बाद विरोधियों के विरुद्ध हर तरह के हथकंडे अपनाए हैं। भाजपा लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है तथा प्रत्याशियों के टिकट का फैसला केंद्रीय चुनाव कमेटी करेगी। शांता कुमार द्वारा लोकसभा चुनाव लडऩे के बारे में उन्होंने कहा कि अगर शांता कुमार चुनाव लडऩा चाहते हैं तो पार्टी उन्हें टिकट देगी। उन्होंने कहा कि कांगे्रस के भ्रष्टाचार के कारण आम लोगों का केंद्र सरकार से मोह भंग हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है तथा कुछ महीने बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा केंद्र की सत्ता पर काबिज होकर इतिहास बनाएगी।