Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जनवरी )

$
0
0
श्री रामलीला का तिथिवार कार्यक्रम

vidisha news
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति के पावन पर्व पर श्री रामलीला तथा मेला का भव्य आयोजन कार्यक्रम अनुसार किया जायेगा। श्री रामलीला मेला समिति के मानसेवी सचिव श्री सुरेश बाबू ने तिथिवार आयोजित होने वाले रामलीला के प्रसंगों के संबंध में बताया है कि 14 जनवरी मंगलवार को कलेक्टर एवं मेला समिति के अध्यक्ष श्री एम0बी0ओझा ने सपत्नी प्रातः भूमिपूजन किया और दोपहर तीन बजे से शंकरजी की बारात सायं सात बजे, 15 जनवरी को गंगा दर्शन, नारद मोह, स्वायम्भुव मनु का तप व वरदान, 16 जनवरी को प्रतापभानु से रावण जन्म तक, 17 जनवरी को इन्द्र मेघनाद युद्व, 18 जनवरी को श्री राम जन्म से बाल लीला, 19 जनवरी को ताड़का व सुवाहु वध, 20 जनवरी को सीता स्वंयवर, परशुराम संवाद, 21 जनवरी को श्री रामचन्द्र जी की दिव्य बारात, 22 जनवरी को श्री राम विवाह, 23 जनवरी को विवाह उत्सव, ब्राहम्ण भोज एवं अयोध्या में दशरथ सभा, 24 जनवरी को श्री रामचन्द्र जी को वनवास, गंगा तरण, 25 जनवरी को चित्रकूट पर भरत मिलाप, 26 जनवरी को खरदूषण वध, 27 जनवरी को सीता हरण, 28 जनवरी को लंका दहन, 29 जनवरी को सेतु बंध, श्री रामेश्वर स्थापना व अंगद रावण संवाद, 30 जनवरी को सेना युद्व, लक्ष्मण शक्ति, 31 जनवरी को कुंभकरण वध का प्रसंग प्रस्तुत किया जायेगा। एक फरवरी मेघनाथ वध, सुलोचना सती, दो फरवरी अहिरावण वध, तीन फरवरी को नारांतक वध, चार फरवरी को सेना युद्ध, मायादर्शन, श्रीराम रावण भीषण युद्व का प्रदर्शन, रावण वध, पांच जनवरी को विभीषण को राजतिलक, भरत मिलाप, छह जनवरी को श्री राम राज्याभिषेक और सात फरवरी शुक्रवार को श्री राम जी की शोभा यात्रा का श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में आगमन, श्री रामलीला प्रति दिन सायं चार बजे से प्रारंभ होगी जबकि रावण वध के दिन दोपहर तीन बजे से कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जायेगी। 

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना तहत स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित

विपत्तिग्रस्त महिलाओं के पुर्नवास हेतु सितम्बर 2013 से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्वरोजगार संचालन की इच्छुक महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए है। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजना के संबंध में विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृृजेश शिवहरे ने बताया कि पीडि़त महिलाओं को आत्मनिर्भर बनायें जाने के उद्धेश्य से बकायदा कौशल उन्नयन प्रशिक्षण मुहैयाा कराया जायेगा ओर उनके स्वरोजगार हेतु वित्त पोषण की व्यवस्था योजना अंतर्गत की गई है। प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा साथ ही इस दौरान प्रशिक्षिणार्थियों के लिये आवास, भोजन भी निःशुल्क मुहैया कराया जायेगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान शिष्यवृृत्ति भी प्रदाय की जायेगी। 

प्रशिक्षण के विषय 
मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत जिन विधाओं में प्रशिक्षण मुहैया कराया जायेगा उनमें फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरपी, ब्यूटीशियन, कम्प्यूटर डिप्लोमा/शार्टहेण्ड/ टायपिंग, शाॅर्ट टर्म, मैनेजमेंट कोर्स, डी0एड0/बी0एड0, आई0टी0आई0पाठ््यक्रम, हाॅस्पिटालिटी, बैकिंग, होटल/ईवेन्ट मैनेजमेंट, प्रयोगशाला सहायक और अन्य प्रशिक्षण जो कि शासन द्वारा समय-समय पर निर्धारित किए जाते है।ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय अथवा परियोजना कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

फसलों के पाले से बचाव के उपाय

जिले में न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है लगातार शीत लहर चलने से तापमान में गिरावट की संभावना है ऐसे में रबी फसलों पर पाला पड़ने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के उप संचालक डाॅ0आनंद कुमार बड़ोनिया ने कृृषकों से आग्रह किया है कि वे बतलायें जाने वाले उपायों का उपयोग कर फसल को पाला से बचाया जा सकता है। उन्होंने उपायों के तहत बताया है कि जिस रात पाला पड़ने की संभावना हो उस रात 12 से 2 बजे के बीच खेत की उत्तर-पश्चिम दिशा में खेत के किनारे फसल के आस-पास की मेड़ो पर 10-20 फुट के अंतर पर कूड़ा-कचरा, घास-फूस जलाकर धुंआ करना चाहिए ताकि वातावरण में गर्मी आ जायें, जब पाला पड़ने की संभावना हो तब खेत में सिंचाई कर देनी चाहिए। नमीयुक्त खेत में काफी देर तक गर्मी रहती है और भूमि का तापक्रम एकदम से कम नही होता है, जब पाला पड़ने की संभावना हो, उन दिनों सभी प्रकार की फसलों पर प्रति हेक्टेयर एक लीटर व्यापारिक गंधक का तेजाब एक हजार लीटर पानी में छिड़काव करना चाहिए। इस छिड़काव का असर 15 दिन तक रहता है अधिक समय तक पाले की संभावना रहने पर 15-15 दिन के अंतराल पर छिड़काव करते रहें। अगर पाला पड़ ही गया है तो सुबह-सुबह एक लम्बी रस्सी लेकर खेत के दोनो ओर दो व्यक्ति रस्सी पकड़कर इस तरह चले कि रस्सी की रगड़ से पौधे हिल जाएं और खेतों पर जमी बर्फ या ओस की बूंदे झड़कर गिर जायें, तो कुछ हद तक पाले के नुकसान से बचाव किया जा सकता है।

मकर संक्राति पर नपा ने किये विषेष प्रबंध

प्राचीन नगरी विदिषा में प्रवाह करने वाली पुण्य सलिला माता वैत्रवती के तट पर सम्पन्न होने वाले मकर संक्राति की पूर्व बेला पर नपा परिषद के उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र खुराना धर्मेन्द्र ठाकुर एंव गोपाल खंडेलवाल ने आकस्मिक निरिक्षण कर नपा अधिकारियों और कर्मचारीयों को विषेष निर्देष देते हुये आम जनता से भी अपील की है। प्रतिवर्ष मकर संक्राति के उपलक्ष में 14 एंव 15 जनवरी को लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालु ग्रामीण अंचलों से सपरिवार स्नान करने आते है। गांव-गांव से भजन मंडलियाॅ संपूर्ण रात नदी पर उत्सव मनाती है। भारी संख्या में महिलायें एंव छोटे बच्चे भी ट्रेक्टर ट्राली बेल गाडियों से आते है। उन सब की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये नगर पालिका प्रषासन अपनी विषेष व्यवस्था करती है। विगत 11 जनवरी से नपा परिषद अध्यक्ष बहिन ज्योति षाह एंव नपा सी.एम.ओ. आर. के. कातिकेय भी व्यवस्था का निरिक्षण करते रहे है। परिषद ने रात्रि आग जलाने अलाव की व्यवस्था , टेंट व्यवस्था, पानी पीने टेंकर की व्यवस्था, महिलाओं को कपडे बदलने हेतु भी अलग व्यवस्था की है। प्रत्येक नाव और प्राइवेट गोतखोर की व्यवस्था भी नपा करती है। नपा प्रषासन ने आम जनता से अपील की है। कि वे अपने छोटे बच्चों का नदी स्थान करते समय विषेष ध्यान रखें. उक्त प्रेस विज्ञप्ति नपा प्ररिषद के मीडिया प्रभारी एच. के. कौतू द्वारा जारी की गई

अब विदिषा कि राम लीला दिखेगी पूरी दुनिया में

vidisha news
रामलीला कि वेबसाईट www.ramleelavidishamp.org का उद्घाटन श्री एम. बी. अेाझा ;कलेक्टर व अध्यक्षद्ध ने किया वेबसाईट को ई-सुविधा कम्पनी बलराम साहू ;सी. ई. ओ.द्ध ने निषुल्क बनाया है। वेबसाईट मे वाषर््िाक कार्यक्रम की जानकारी, 112 वर्षीय श्रीराम लीला का संक्षिप्त इतिहास, रामलीला विधान, भव्य मेला, मेला समिति, श्रीराम लीला सभा रजि., लीला दर्षन समिति, प्रधान संचालक कलेक्टर व अध्यक्ष, मानसेवी सचिव, सहयोगी, भविष्य कि योजनाऐं, 1956 से 2014 तक का इतिहास, विदिषा इतिहास, प्रतिदिन कि रामलीला कार्यक्रम की जानकारी, कार्यक्रम विडियो आदि कि जानकारी रहेगी।  बलराम साहू ने बताया कि उनकि कम्पनी बच्चों को निषुल्क षिक्षा प्रदान करने बाली संस्थाओं, पिडि़त महिलाओं कि मदद बाली संस्थाओं, आदि कि निषुल्क वेबसाईट बनाती है। संपर्क करें 9630608544, esuvidha4u@gmail.com,   www.esuvidha.co.in बलराम साहू ने बताया कि उनकी कम्पनी ने हमारा विदिषा www.hamaravidisha.com/ र्पोटल लाॅन्च किया है। जो कि आॅनलाइन बिजनेष डारेक्टरी है। जिसमे आपकी सस्ंथा आदि का नाम मोबाइल नंबर और पत्त के सोथ पूरी दुनिया में इंटरनेट पर दिखलायी देगी बिल्कुल मुफ्त



Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>