ओडिशा के रायगढ़ जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार सीआरपीएफ के 31 वर्षीय जवान चंद्रकांत पवार ने राज्य की राजधानी भुवनेश्वर से करीब 400 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिले के चंद्रपुर इलाके में मंगलवार शाम अपने सर्विस रायफल से सीआरपीएफ के शिविर में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुदकुशी का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पवार महाराष्ट्र के रहने वाले थे और यहां नक्सल विरोधी अभियान से जुड़े थे। पिछले कुछ दिनों से वह कुछ कारणों से तनाव में थे। इससे पहले गत जनवरी में राज्य के कंधमाल जिले में भी सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी।