Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सुषमा ने महिला आरक्षण विधेयक पर विपक्ष से समर्थन मांगा

$
0
0

sushma swaraj in parliament
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि 16वीं लोकसभा के दौरान लंबित पड़े महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराया जाना चाहिए। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा, "कई पार्टियों ने महिला सशक्तिकरण की बात की है, लेकिन हमने गुजरात को महिला मुख्यमंत्री देकर इसकी दिशा में थोड़ा प्रयास किया है। हमारे मंत्रिमंडल में 25 फीसदी महिलाएं हैं और लोकसभा अध्यक्ष भी महिला हैं।"

संसद में महिला आरक्षण विधेयक पेश किए जाने पर सभी सदस्यों से समर्थन करने की अपील करने के बाद सुषमा ने लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लेते हुए कहा, "मैं आपसे अपील करती हूं कि जब हम महिला आरक्षण विधेयक पेश करें, तो आप समर्थन दें, जैसा कि आपके पेश करने पर हमने किया था।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने सोमवार को घोषणा की है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार राज्य विधानसभा व संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव से पहले 15वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में भी महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं हो पाया। इस विधेयक के अंतर्गत संसद व राज्य विधानसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिए जाने की बात है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles