बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक मिनी बस और ट्रक के बीच टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 10 घायल हो गए। घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार दोपहर यात्रियों से भरी एक मिनी बस जमुई जिले के सिकंदरा क्षेत्र से शेखपुरा जा रही थी तभी महथरप गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से टकरा गई। इस घटना में बस पर सवार आठ यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है जबकि कम से कम 20 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल जमुई के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।
लखीसराय के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जमुई के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है, जहां चार की हालत अभी भी चिन्ताजनक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मिनी बस में करीब 20-25 लोग सवार थे। हलसी थाना पुलिस राहत एवं बचाव कार्य के लिए घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी घायलों को जमुई सदर अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।