उत्तर प्रदेश के नोएडा जनपद में भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के शूटर अन्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार नोएडा के दादरी इलाके में चंद रोज पहले भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या बदमाश सुंदर भाटी गैग के शूटर बुलंदशहर निवासी अन्नी ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी।
बताया जाता है कि विजय की हत्या रंगदारी के चलते की गयी थी। फिलहाल पुलिस पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त असलहे भी बरामद किये हैं। वहीं पुलिस ने विजय पंडित की हत्या में सपा नेता नरेन्द्र भाटी की अभी तक कोई भूमिका न होने की बात भी कही है।