दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी अर्जेटीना के डिएगो माराडोना को पूरा विश्वास है कि ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ फीफा विश्व कप से पहले साओ पाउलो में चल रही बंद जैसी समस्याओं को सुलझा लेंगी। समाचार एजेंसी ईएफई ने माराडोना के हवाले से कहा, "ब्राजील विश्व कप अभी शुरू नहीं हुआ है। रोसेफ के सामने हड़ताल जैसी कुछ समस्याएं हैं, जिन्हें वह समय रहते सुलझा लेंगी।"
ब्राजील में गुरुवार से शुरू हो रहे फीफा विश्व कप-2014 का पहला मैच साओ पाउलो में ब्राजील और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा। दूसरी ओर पिछले पांच दिनों से साओ पाउलो में मेट्रो रेलमार्ग पर चल रहे आंशिक हड़ताल के कारण यातायात जाम और सड़क दुर्घटनाओं जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
साओ पाउलो में बस चालकों एवं टिकट कंडक्टरों ने भी पिछले सप्ताह इसी तरह के हड़ताल का आयोजन किया था। गौरतलब है कि साओ पाउलो में विश्व कप के छह मैच होने हैं।